
Champions Trophy 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा, जब मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलेगी, जब उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा। इस बीच ये बात आपके मन में जरूर आ रही होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच आप अपने मोबाइल और टीवी पर कैसे देख सकते हैं। अब तो नया एप भी लॉन्च हो गया है। चलिए इस बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।
जियो हॉट स्टार पर देख पाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के मुकाबले आपने अपने मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देखे। लेकिन आपको पता ही होगा कि अब ये एप बदल गया है। यानी डिज्नी प्लस हॉट स्टार का नाम बदलकर जियो हॉट स्टार कर दिया गया है। सभी की तरह आपका एप भी अब अपडेट हो गया होगा और नया लोगो भी दिखाई दे रहा होगा। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच भी आप इसी एप पर लाइव स्ट्रीमिंग के तहत देख पाएंगे।
स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव आएंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले
मोबाइल पर अगर आप मैच देखने के शौकीन हैं तो जियो हॉट स्टार है ही, साथ ही अगर आप टीवी पर मैच देखते हैं तो फिर तो कोई दिक्कत ही नहीं है। आप स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव मैचों का आनंद ले सकते हैं। हो सकता है कि मैच या फिर उसकी हाईलाइट्स को आप स्पोर्ट्स 18 पर भी देख सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इस बात की संभावना काफी ज्यादा है।
टीम इंडिया का लीग चरण में ऐसा है शेड्यूल
ऐसे में अगर आपके मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉट स्टार का लोगो बदला हुआ दिख रहा हो और नाम भी बदल गया हो तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, उसी एप पर आप मैच लाइव देख सकते हैं। टीम इंडिया का पहला मैच तो 20 फरवरी को हैं, जैसा कि हमने आपको बता ही दिया है। इसके बाद 23 फरवरी को महामुकाबला खेला जाएगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। इसके बाद लीग चरण का आखिरी मैच भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है। ये सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेल जाएंगे।
यह भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी में क्या टूट जाएगा शिखर धवन का कीर्तिमान, ये भारतीय बल्लेबाज कर रहा है पीछा
IPL 2025 का शेड्यूल जारी, लेकिन इन दो टीमों के कप्तानों का कुछ अता पता ही नहीं