Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. DC vs GT: दिल्ली में मौसम होगा बेईमान? बारिश के कितने प्रतिशत चांस, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट

DC vs GT: दिल्ली में मौसम होगा बेईमान? बारिश के कितने प्रतिशत चांस, जानें पिच और वेदर रिपोर्ट

IPL 2025 का 60वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में गुजरात कैपिटल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होंगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 18, 2025 10:34 IST, Updated : May 18, 2025 10:34 IST
DC vs GT
Image Source : AP दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस

IPL 2025 एक हफ्ते के ब्रेक के बाद एक बार फिर लौट चुका है। 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। जहां गुजरात की नजरें टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने पर होंगी। वहीं दिल्ली के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिहाज से बेहद अहम होगा।

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स इस वक्त 16 पाइंट के साथ पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है। टीम को प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए बस एक और जीत की दरकार है। इस जीत के साथ ही वे टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने की ओर भी कदम बढ़ा देंगे।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए हालात कुछ मुश्किल नजर आ रहे हैं। टीम फिलहाल 13 पाइंट के साथ पांचवें स्थान पर है। उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए भारत न लौटने का फैसला है। स्टार्क इस सीजन दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें कमजोर पड़ती दिख रही हैं।

DC vs GT मैट डिटेल्स

  • तारीख: 18 मई 2025
  • दिन: रविवार 
  • समय: 7:30 PM
  • टॉस: 7:00 PM
  • वेन्यू: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार 

दिल्ली की पिच रिपोर्ट 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच अपने पुराने अंदाज में लौट रही है। पिच धीमी हो गई है और उछाल भी कम देखने को मिल रहा है। ऐसे में बल्लेबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। IPL 2025 में दिल्ली में खेले गए चार मैचों में से तीन में 185 से ज्यादा का स्कोर बना है। स्पिन गेंदबाजों (26 विकेट) ने यहां तेज गेंदबाजों (19 विकेट) की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। शाम के मैच में ओस अहम भूमिका निभा सकती है, लिहाजा टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। 

कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली के मौसम की बात की जाए तो 18 मई को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान आसमान साफ ​​रहेगा। तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बारिश की संभावना 0 प्रतिशत भी नहीं है। यानी दर्शकों को IPL 2025 में लगभग 10 दिनों के बाद पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement