साउथ अफ्रीका की टीम इस महीने में ऑलफॉर्मेट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच सबसे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद टी-20 मैचों की शुरुआत होगी। टी-20 सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका की टीम को टीम को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी नामीबिया के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। इस चोट की वजह से उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है।
नामीबिया के खिलाफ मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे कोएट्जी
नामीबिया के खिलाफ मैच में गेराल्ड कोएट्जी ने 1.3 ओवर गेंदबाजी की और वहां उन्होंने 14 रन खर्च करते हुए एक विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने चार वाइड गेंदें फेंकी। इसके बाद उन्हें दिक्कत महसूस हुई और फिर वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए और गेंदबाजी करने के लिए वापस नहीं लौटे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कोएट्जी के चोट को लेकर कहा है कि वह इस मैच के बाद वापस अपने देश लौटेंगे और वहां उनका टेस्ट किया जाएगा।
चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए थे गेराल्ड कोएट्जी
कोएट्जी पिछले कुछ समय से चोट से परेशान रहे हैं। कमर में चोट के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। फिर उन्होंने जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी की। उसके बाद से वह न्यूज़ीलैंड ए के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ए के लिए खेल चुके हैं और उन्हें पाकिस्तान दौरे के लिए टी-20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए चुना गया है। उन्होंने पिछले साल नवंबर के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है, जब उनकी कमर में चोट लग गई थी और वे बाकी टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे।
क्वेना मफाका भी हो गए हैं सीरीज से बाहर
आपको बता दें कि कोएट्जी से पहले क्वेना मफाका भी चोटिल होने की वजह से नामीबिया के खिलाफ एकमात्र मैच से बाहर हो गए थे। उन्हें एक घरेलू फर्स्ट क्लास मैच खेलते समय मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था। इस वजह से वह नामीबिया मैच और पाकिस्तान दौरे से बाहर हो गए हैं। अब इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने से अफ्रीकी टीम को जाहिर तौर पर एक बड़ा झटका लगा है।
टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: डेविड मिलर (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, एंडिले सिमलेन, लिजार्ड विलियम्स।
वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: मैथ्यू ब्रीट्जके (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, टोनी डी जोरजी, जॉर्ज लिंडे, नकाबा पीटर, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और सिनेथेम्बा केशिले।
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल का गजब कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
शुभमन गिल बन गए नंबर-1, चकनाचूर किया ऋषभ पंत का कीर्तिमान; WTC में सभी भारतीय बल्लेबाजों को पछाड़ा