Friday, February 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पांड्या क्या रच पाएंगे इतिहास! अभी तक किसी भारतीय ने नहीं किया ये कारनामा

हार्दिक पांड्या क्या रच पाएंगे इतिहास! अभी तक किसी भारतीय ने नहीं किया ये कारनामा

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के बचे हुए 4 मैचों में हार्दिक पांड्या ऐसा कारनामा कर सकते हैं, जो आज तक भारत का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है। विश्व क्रिकेट में ही ऐसा कमाल एक ही प्लेयर करने में सफल रहा है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 24, 2025 13:29 IST, Updated : Jan 24, 2025 13:29 IST
hardik pandya
Image Source : GETTY हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की गिनती दुनिया के शानदार ऑलराउंडर्स में होती है। वे जहां गेंदबाजी में अपने करतब दिखाते हैं, वहीं जरूरत पड़ने पर टॉप 6 में आकर विस्फोटक रुख ​अख्तियार कर बल्लेबाजी में भी टीम की मदद करते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या एक ऐसा कारनामा कर सकते हैं, जो भारत की ओर से अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है। ये काम आसान नहीं है, लेकिन जो आसान काम करे, वो हार्दिक पांड्या ही क्या। 

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं हार्दिक 

हार्दिक पांड्या अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 91 विकेट ले चुके हैं और वे भारत की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे नंबर के गेंदबाज बन चुके हैं। उनसे ज्यादा विकेट केवल अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने ही लिए हैं। वैसे तो पांड्या की बल्लेबाजी के चर्चे खूब होते हैं, लेकिन वे गेंदबाजी में जिस तरह की मजबूती देते हैं, अक्सर उसकी बात नहीं होती। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया केवल एक तेज गेंदबाज यानी अर्शदीप सिंह के साथ मैदान में उतरी। दूसरे पेसर की भूमिका हार्दिक पांड्या ने निभाई। ये बात और है कि इस मैच में उन्होंने रन खूब दिए, लेकिन मौका लगते ही विकेट निकालने में भी कामयाबी हासिल की। 

हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में 100 का आंकड़ा पार करने से केवल 9 विकेट दूर 

हार्दिक पांड्या को टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए यहां से केवल 9 ही विकेट की और दरकार है। अभी भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज में चार मैच बाकी हैं। उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या सारे मैच खेलेंगे और गेंदबाजी भी करेंगे। ऐसे में उनके लिए चार मैचों में 9 विकेट लेना कोई भी मुश्किल काम नहीं है। भारत के लिए अब तक टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट कोई भी नहीं ले पाया है। अर्शदीप सिंह इसके काफी करीब हैं, जो अब 97 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन हम हार्दिक पांड्या के दूसरे कीर्तिमान की बात कर रहे हैं, जिससे अर्शदीप सिंह का दूर परे का भी संबंध नहीं है। 

टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट और एक हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी न सकते हैं 

अगर हार्दिक पांड्या इस सीरीज में 9 विकेट और ले लेते हैं तो टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट और एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। विकेट के बारे में तो आपने जान ही लिया, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अब तक 110 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 1703 रन बनाए हैं। इससे पहले बांग्लादेश के शाकि​ब अल हसन ही ये कमाल कर पाए हैं। शाकिब अल हसन ने 129 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 2551 रन बनाए हैं, वहीं उनके खाते में 149 विकेट भी हैं। ये ना केवल भारत के लिए बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी अनोखी उपलब्धि होगी। अब हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी पर भी नजर रखिएगा और एक एक विकेट गिनते रहिएगा। 

यह भी पढ़ें 

IND vs ENG: चेन्नई में उतरेगी नई टीम इंडिया, 7 साल में इतना हो गया बदलाव

रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में खेली दमदार पारी, चौके और छक्के जड़ दिया जवाब

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement