
Harry Brook: क्रिकेट के खेल में किस्मत का साथ बहुत जरूरी होता है, वरना बल्लेबाज अच्छा खेलने के बावजूद शतक से चूक जाता है। ऐसा ही कुछ लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक के साथ देखने को मिला। हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और उनके पास भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ने का बेहतरीन मौका था, लेकिन उनकी किस्मत ने धोखा दे दिया। ब्रूक सिर्फ एक रन से अपने शतक से चूक गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 99 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने अपनी पारी में 112 गेंदों का सामना किया और 11 चौके जड़ने के साथ 2 छक्के भी जड़े। क्रीज पर लंबा वक्त बिताने के बाद भी वह अपना सैकड़ा पूरा नहीं कर सके, जिसका मलाल पवेलियन लौटते हुए उनके चेहरे पर साफ नजर आया।
दूसरी पारी में नहीं खुला खाता
पहली पारी में शतक से चूकने के बाद इंग्लिश फैंस को हैरी ब्रूक से काफी उम्मीदें थी लेकिन इस बार उनकी किस्मत कुछ ज्यादा ही खराब रही और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 55वें ओवर में सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के 149 रन पर पवेलियन लौटने के बाद नए बल्लेबाज के रूप में मैदान पर आए हैरी ब्रूक अपनी पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गए। इस तरह हैरी ब्रूक के नाम एक अनोखा कीर्तिमान दर्ज हो गया, जो आज से पहले टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में किसी ने नहीं बनाया था।
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार दिखा अनोखा नजारा
दरअसल, हैरी ब्रूक टेस्ट मैच में 99 और डक पर आउट होने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले पंकज रॉय, मुश्ताक मोहम्मद, मिस्बाह-उल-हक और बाबर आजम के साथ ऐसा देखने को मिला था। यही नहीं, हैरी ब्रूक टेस्ट मैच में 99 और गोल्डन डक पर आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आज से पहले कोई भी बल्लेबाज एक टेस्ट मैच में एक रन से शतक से चूकने के बाद गोल्डन डक का शिकार नहीं हुआ था। इस अनोखे रिकॉर्ड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लीड्स टेस्ट में ब्रूक की किस्मत वाकई में कितनी खराब रही।
टेस्ट मैच में 99 और डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी
- पंकज रॉय (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 1959
- मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) बनाम इंग्लैंड, कराची, 1973
- मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, 2017
- बाबर आजम (पाकिस्तान) बनाम ऑस्ट्रेलिया, अबू धाबी, 2018
- हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) बनाम भारत, लीड्स, 2025