Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: हर्षित राणा ने अब कन्कशन सब्सटीट्यूट मुद्दे पर दिया पहला बयान, आलोचकों को लिया आड़े हाथ

IND vs ENG: हर्षित राणा ने अब कन्कशन सब्सटीट्यूट मुद्दे पर दिया पहला बयान, आलोचकों को लिया आड़े हाथ

IND vs ENG: हर्षित राणा ने पिछले तीन महीनों के अंदर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर लिया। इसी बीच अब राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर मुकाबले के बीच प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने को लेकर छिड़े मुद्दे पर अब पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 07, 2025 11:45 IST, Updated : Feb 07, 2025 11:57 IST
Harshit Rana
Image Source : AP हर्षित राणा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी जगह मिली जिसमें उन्होंने अपने डेब्यू वनडे मैच में ही कमाल दिखाते हुए कुल तीन विकेट हासिल किए। हर्षित राणा के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे हैं जिसमें उनको टीम इंडिया की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। इसमें सबसे खास डेब्यू टी20 में रहा जो अब तक फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है। हर्षित को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले खेली गई टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में अचानक कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया जिसमें वह शिवम दुबे की जगह पर आए थे। इस बदलाव को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों आलोचना भी की थी, जिसपर अब हर्षित राणा का बयान सामने आया है।

हर्षित ने कहा मैं इन सब चीजों पर ध्यान नहीं देता

हर्षित राणा ने कन्कशन सब्सटीट्यूट के मुद्दे पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि लोग तो हमेशा बातें करते रहेंगे। मैं इस तरह के मुद्दों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता हूं। मेरा काम मैदान पर अच्छा खेलना है जिससे टीम के लिए कुछ बेहतर कर सकूं। मैं सिर्फ अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और बाकी बाहर क्या बातें हो रही हैं, इसपर मेरा कोई ध्यान नहीं होता है। वहीं हर्षित ने अपने वनडे डेब्यू मैच में मिले अनुभव को लेकर भी कहा कि ये फॉर्मेट थोड़ा कठिन है क्योंकि आपको 10 ओवर्स की गेंदबाजी में अलग-अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना होता है। हालांकि आप लगातार अच्छी प्रैक्टिस से इसे बेहतर संभाल सकते हैं।

डेब्यू मैच में ही बना दिया खास रिकॉर्ड

भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए हर्षित राणा अब पहले टीम इंडिया के गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में अपने डेब्यू मैच में तीन विकेट पारी में हासिल किए हैं। हर्षित ने अब तक खेले 2 टेस्ट मैचों में जहां 4 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं एक-एक वनडे और टी20 मैच में वह 3-3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलना है जिसमें हर्षित को जसप्रीत बुमराह के बैकअप के तौर पर रिजर्व खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा की कप्तानी का जलवा, एमएस धोनी से आगे, लेकिन इस खिलाड़ी से पीछे

नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले नॉन एशियन बॉलर बने

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement