Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ILT20 के अगले सीजन के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान, ये बड़े-बड़े नाम शामिल

ILT20 के अगले सीजन के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान, ये बड़े-बड़े नाम शामिल

International League T20: इंटरनेशनल लीग टी20 के अगले सीजन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान हो गया है। इस बार 6 टीमों ने कुल 69 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है।

Written By: Mohid Khan
Published : Jun 21, 2024 17:33 IST, Updated : Jun 21, 2024 18:41 IST
ILT20 - India TV Hindi
Image Source : MIEMIRATES X ILT20 2025 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

International League T20 Retained Players List: इंटरनेशनल लीग टी20 का तीसरा सीजन 2025 में 11 जनवरी से 9 फरवरी तक खेला जाएगा। इस लीग के सभी मैच अबू धाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाने है। इस लीग में 6 टीमें खेलती हुई नजर आएंगे। इन टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। 6 टीमों ने मिलकर कुल 69 खिलाड़ी रिटेन किए हैं। 

ILT20 के अगले सीजन के लिए रिटेन हुए ये स्टार खिलाड़ी 

आंद्रे रसेल , सुनील नरेन , निकोलस पूरन , डेविड वॉर्नर और मोहम्मद आमिर उन 69 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें टीमों ने रिटेन किया है। वहीं, पिछले सीजन की चैंपियन एमआई एमिरेट्स ने कप्तान पूरन, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, कीरोन पोलार्ड और फजलहक फारूकी जैसे स्टार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। लेकिन स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को रिटेन नहीं किया गया है। बता दें, हर फ्रैंचाइजी ने दो-दो यूएई खिलाड़ियों को भी बरकरार रखा है, और इंटरनेशनल खिलाड़ियों को बरकरार रखने की कोई सीमा नहीं थी। टीमें अब अधिग्रहण विंडो में नए खिलाड़ियों को साइन कर सकती हैं जो 15 सितंबर तक खुली रहेगी। वहीं, अक्टूबर में आयोजित होने वाले ILT20 डेवलपमेंट टूर्नामेंट के पूरा होने के बाद फ्रैंचाइजियों को चार यूएई साइनिंग का अपना कोटा भी पूरा करना होगा।

अगले सीजन के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 

अबू धाबी नाइट राइडर्स: आदित्य शेट्टी, अली खान, अलीशान शराफू, आंद्रे रसेल, एंड्रीस गौस, चरिथ असलांका, डेविड विली, जो क्लार्क, लॉरी इवांस, माइकल पेपर और सुनील नरेन।

डेजर्ट वाइपर्स: एडम होज, एलेक्स हेल्स, अली नसीर, आजम खान, बास डी लीडे, ल्यूक वुड, माइकल जोन्स, मोहम्मद आमिर, नाथन सॉटर, शेरफेन रदरफोर्ड, तनिष सूरी और वानिन्दु हसरंगा।

दुबई कैपिटल्स: दासुन शनाका, डेविड वॉर्नर, दुष्मंथा चमीरा, हैदर अली, राजा आकिफ, रोवमैन पॉवेल, सैम बिलिंग्स, सिकंदर रजा, जहीर खान, जेक फ्रेजर मैकगर्क और ओलिवर स्टोन।

गल्फ जायंट्स: अयान अफजल खान, ब्लेसिंग मुजरबानी, क्रिस जॉर्डन, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गेरहार्ड इरास्मस, जेमी ओवरटन, जेम्स विंस, जेमी स्मिथ, जॉर्डन कॉक्स, मोहम्मद जोहैब जुबैर, रेहान अहमद, रिचर्ड ग्लीसन और शिमरॉन हेटमायर।

एमआई एमिरेट्स: अकील होसेन, आंद्रे फ्लेचर, डैनियल मूसली, ड्वेन ब्रावो, फजलहक फारुकी, जॉर्डन थॉम्पसन, कीरोन पोलार्ड, कुसल परेरा, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद वसीम, निकोलस पूरन, नथुश केंजीगे, विजयकांत व्यासकांथ और वकार सलामखेल।

शारजाह वॉरियर्स: दिलशान मदुशंका, जॉनसन चार्ल्स, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह, कुसल मेंडिस, ल्यूक वेल्स, पीटर हाटज़ोग्लू और टॉम कोहलर-कैडमोर।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान की टीम पर उठाए सवाल को मचेगा बवाल, PCB का ये प्लान बचाएगा खिलाड़ियों की 'जान'

ENG vs SA: T20 वर्ल्ड कप 2024 के इस अहम मैच पर मंडरा रहा बारिश का खतरा, जानें मैच रद्द होने पर क्या होगा? 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement