Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचकर गदगद हुए रोहित शर्मा, इनको दिया जीत का क्रेडिट

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचकर गदगद हुए रोहित शर्मा, इनको दिया जीत का क्रेडिट

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने में सफल रही। दुबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 04, 2025 23:06 IST, Updated : Mar 04, 2025 23:06 IST
Rohit Sharma
Image Source : GETTY रोहित शर्मा

दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारत की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे. जिन्होंने इस मैच में 98 गेंदों में 84 रनों की अहम पारी खेली। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। उन्होंने मुकाबले के बाद इस मैच में मिली जीत को लेकर बात की। उन्होंने जीत का क्रेडिट उन लोगों को दिया जिन्होंने इस टीम को बनाया। साथ में उन्होंने फाइनल मैच को लेकर भी बड़ी बात कही।

टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा का बयान

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित ने कहा कि आखिरी गेंद फेंके जाने तक कुछ भी निश्चित नहीं था। आधी पारी समाप्त होने के बाद उन्हें लगा कि यह एक अच्छा स्कोर है। इस पिच पर शॉट खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था। उनकी टीम ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। रोहित के मुताबिक बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने के दौरान शांत और संयमित थे। रोहित ने पिच को लेकर कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच की तुलना में ये पिच थोड़ी बेहतर थी। मैच जीतने को लेकर टीम इंडिया के कप्तान ने कहा उनके लिए अच्छा क्रिकेट खेलना बहुत जरूरी है। बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं। वो चाहते थे कि उनके पास टीम में छह गेंदबाजी ऑप्शन और साथ ही बल्लेबाजी में भी गहराई हो। रोहित ने इसका श्रेय उन सभी लोगों को दिया जो टीम बनाने में शामिल थे।

विराट को लेकर रोहित ने कही बड़ी बात

कोहली को लेकर उन्होंने कहा कि वह यह काम कई सालों से कर रहे हैं। जब उनकी टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब सभी खिलाड़ी शांत और संयमित थे। आखिर में हार्दिक के शॉट्स काफी अहम थे। जब आप फाइनल खेलने वाले होते हैं, तब आप चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों। इन सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया है और इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलता है। अब वो फाइनल के बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों टीमें अच्छी हैं, तभी वे सेमीफाइनल में पहुंची हैं। यह बहुत प्रेशर वाला टूर्नामेंट है, ऐसे में थोड़ा ब्रेक लेना, आराम करना और फिर फाइनल में खेलना अच्छा होता है।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: सेमीफाइनल मैच में रोहित ने खेला खतरनाक शॉट, बाल-बाल बचे अंपायर

रोहित शर्मा ने रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनियाभर के कप्तानों ने जो नहीं किया, वो करिश्मा कर दिखाया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement