Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG सीरीज से पहले हुआ बड़ा खुलासा, ओपनर्स को छोड़कर किसी का भी बैटिंग ऑर्डर फिक्स नहीं

IND vs ENG सीरीज से पहले हुआ बड़ा खुलासा, ओपनर्स को छोड़कर किसी का भी बैटिंग ऑर्डर फिक्स नहीं

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी को कोलकाता में पहला मैच खेला जाएगा। दूसरा T20I चेन्नई में 25 जनवरी को और तीसरा मुकाबला दो फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 20, 2025 13:53 IST, Updated : Jan 20, 2025 14:13 IST
ind vs eng
Image Source : GETTY अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में आगाज होगा। इस सीरीज मे कुल 5 T20I मैच खेले जाएंगे जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया नए साल का शानदार अंदाज में आगाज करना चाहेगी क्योंकि साल 2025 की ये पहली घरेलू सीरीज है। इस सीरीज के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को दी गई है। टीम इंडिया की ओपनिंग का जिम्मा संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के कंधों पर है। दोनों खिलाड़ियों का ओपनिंग में उतरना तय है लेकिन बाकी खिलाड़ियों के क्रम को लेकर कुछ भी साफ नहीं हैं। ऐसा कहना है टीम इंडिया के उपकप्तान अक्षर पटेल का।

इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय उप-कप्तान अक्षर पटेल ने 20 जनवरी को टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अक्षर पटेल ने कहा कि सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के स्थान तय हैं, लेकिन पहले से सातवें नंबर तक के बल्लेबाजों को किसी भी नंबर पर उतरने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को मैच की स्थिति के अनुसार फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए पर्याप्त लचीला होना चाहिए।

ओपनिंग जोड़ी तय

कोलकाता में पहले T20I मैच से पहले बल्लेबाजी क्रम में फ्लोटर होने के बारे में पूछे जाने पर ऑलराउंडर ने जवाब दिया कि सलामी बल्लेबाज तय हैं। फिर तीसरे से सातवें नंबर तक के सभी खिलाड़ियों को कहा गया कि आप कॉम्बिनेशन और मैच में परिस्थितियों के अनुसार किसी भी नंबर खेलने उतर सकते हैं। कोई निश्चित स्थान नहीं है। केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि यह सभी के लिए समान है। यह खेल के अनुसार कॉम्बिनेशन के बारे में है। अक्षर ने कहा कि T20 टीम तय हो चुकी है। ज्यादा दबाव नहीं है। जब आप लीडरशिप ग्रुप में होते हैं तो आपको कुछ कठोर निर्णय लेने होते हैं। हम इस पर चर्चा करते हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल (5 T20I)

  • भारत बनाम इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम) 
  • भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) 
  • भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) 
  • भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)

दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:-

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड। 

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है ध्वस्त

Champions Trophy: गिल को उपकप्तान बनाए जाने से खुश नहीं दिग्गज, जायसवाल के सपोर्ट में दिया बड़ा बयान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement