Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट की पिच ने क्या बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन? कोच ने बताई निपटने की प्लानिंग

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट की पिच ने क्या बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन? कोच ने बताई निपटने की प्लानिंग

IND vs ENG: लॉर्ड्स के मैदान पर 10 जुलाई से खेले जाने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले की पिच को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है। वहीं अब इसको लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक का बयान सामने आया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jul 09, 2025 09:36 am IST, Updated : Jul 09, 2025 09:36 am IST
India vs England Lords Test Match- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट मैच

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जब एजबेस्टन टेस्ट मैच को 336 रनों से अपने नाम किया था तो उसके बाद मुकाबले की पिच को लेकर सबसे ज्यादा बयानबाजी देखने को मिली। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के खराब खेल से ज्यादा पिच को दोषी ठहराया था जिसमें उन्होंने इसे सब-कॉन्टिनेंट की पिच बताई जो टीम इंडिया के लिए अधिक मुफीद थी। वहीं अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर 10 जुलाई से खेला जाएगा, जिसकी पिच को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें घास ज्यादा देखने को मिलेगी जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। ऐसे में टीम इंडिया की क्या प्लानिंग रहने वाली है इसको लेकर बैटिंग कोच सितांशु कोटक का बयान सामने आया है।

लॉर्ड्स की पिच होगी चुनौतीपूर्ण

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने 8 जुलाई को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पिच को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पिच पर काफी घास देखने को मिली है। हम कल के दिन का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें घास को थोड़ा कम किया जाएगा और उसके बाद ही हम इस पिच को लेकर कुछ अंदाजा लगा पाएंगे। इस बात की उम्मीद कर सकते हैं कि ये पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है, ऐसे में बल्लेबाज किस मानसिकता के साथ खेलते हुए इसपर काफी कुछ निर्भर करेगा। यदि हमारे बल्लेबाज अधिक खतरा नहीं उठाते हैं और कोई ऐसा शॉट नहीं खेलते जिसकी जरूरत नहीं तब तक कोई समस्या नहीं होने वाली।

क्रीज पर समय बिताना काफी महत्वपूर्ण रहेगा

लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पिच को लेकर सितांशु कोटक ने अपने बयान में आगे कहा कि बल्लेबाजों की मानसिकता पर काफी कुछ निर्भर रहने वाला है। उन्हें क्रीज पर समय बिताने पर अधिक ध्यान देना होगा जिससे उन्हें हालात के अनुसार खुद को ढालने में अधिक आसानी होगी और अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आप दुनिया किसी भी विकेट पर बल्लेबाजी करने उतरे आपको समस्या का सामना करना ही पड़ेगा।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: क्या लॉर्ड्स टेस्ट मैच से बाहर होंगे मोहम्मद सिराज? कोच ने मैच से पहले दिया ऐसा बयान

केएल राहुल के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतने रनों की है जरूरत

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement