भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जब एजबेस्टन टेस्ट मैच को 336 रनों से अपने नाम किया था तो उसके बाद मुकाबले की पिच को लेकर सबसे ज्यादा बयानबाजी देखने को मिली। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के खराब खेल से ज्यादा पिच को दोषी ठहराया था जिसमें उन्होंने इसे सब-कॉन्टिनेंट की पिच बताई जो टीम इंडिया के लिए अधिक मुफीद थी। वहीं अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर 10 जुलाई से खेला जाएगा, जिसकी पिच को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें घास ज्यादा देखने को मिलेगी जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। ऐसे में टीम इंडिया की क्या प्लानिंग रहने वाली है इसको लेकर बैटिंग कोच सितांशु कोटक का बयान सामने आया है।
लॉर्ड्स की पिच होगी चुनौतीपूर्ण
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने 8 जुलाई को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पिच को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पिच पर काफी घास देखने को मिली है। हम कल के दिन का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें घास को थोड़ा कम किया जाएगा और उसके बाद ही हम इस पिच को लेकर कुछ अंदाजा लगा पाएंगे। इस बात की उम्मीद कर सकते हैं कि ये पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है, ऐसे में बल्लेबाज किस मानसिकता के साथ खेलते हुए इसपर काफी कुछ निर्भर करेगा। यदि हमारे बल्लेबाज अधिक खतरा नहीं उठाते हैं और कोई ऐसा शॉट नहीं खेलते जिसकी जरूरत नहीं तब तक कोई समस्या नहीं होने वाली।
क्रीज पर समय बिताना काफी महत्वपूर्ण रहेगा
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पिच को लेकर सितांशु कोटक ने अपने बयान में आगे कहा कि बल्लेबाजों की मानसिकता पर काफी कुछ निर्भर रहने वाला है। उन्हें क्रीज पर समय बिताने पर अधिक ध्यान देना होगा जिससे उन्हें हालात के अनुसार खुद को ढालने में अधिक आसानी होगी और अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आप दुनिया किसी भी विकेट पर बल्लेबाजी करने उतरे आपको समस्या का सामना करना ही पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: क्या लॉर्ड्स टेस्ट मैच से बाहर होंगे मोहम्मद सिराज? कोच ने मैच से पहले दिया ऐसा बयान
केएल राहुल के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतने रनों की है जरूरत