Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2022: 'इस मैच के बाद कई खिलाड़ी रिटायरमेंट लेगें', सुनील गावस्कर के इस बयान से मचा बवाल

IND vs ENG: भारत की हार के बाद सुनील गावस्कर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: November 10, 2022 21:53 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा

T20 World Cup 2022, IND vs ENG: इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ये मुकाबला 10 विकेट से हारी। इस हार के बाद टीम इंडिया के फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ी काफी नाराज हैं। यहां तक कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी टीम इंडिया की हार के बाद एक बड़ा बयान दे दिया है।  

गावस्कर के इस बयान से बवाल

गुरुवार को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से भारत के अपमानजनक ढंग से बाहर होने के बाद, महान सुनील गावस्कर निकट भविष्य में मौजूदा टीम से कुछ खिलाड़ियों के संन्यास लेने की उम्मीद कर रहे हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (49 गेंदों में नाबाद 80) और एलेक्स हेल्स (47 में नाबाद 86) ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में 169 रनों का पीछा करते हुए अपनी टीम को भारत पर 10 विकेट से जीत के साथ फाइनल में पहुंचाया। मैच के बाद, भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्हें लाइन-अप में कई बदलाव की उम्मीद है, यह कहते हुए कि हार्दिक पांड्या विश्व कप के बाद भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

हार्दिक पांड्या को माना भविष्य का कप्तान

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "कप्तान के रूप में अपने पहले असाइनमेंट पर इंडियन प्रीमियर लीग जीतने के बाद, उन्होंने हार्दिक पांड्या को अगले कप्तान के रूप में नामित किया। हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम की कमान संभालेंगे और कुछ खिलाड़ी संन्यास लेंगे। इस पर बहुत विचार किया जाएगा। 30 की उम्र के मध्य में कई खिलाड़ी हैं जो भारतीय टी20 टीम में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करेंगे।" 73 वर्षीय महान खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों में आईसीसी आयोजनों के महत्वपूर्ण नॉकआउट मैचों में भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में भी बात की।

नॉकआउट की हार के बाद दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत इन नॉकआउट मैचों में बेहतर नहीं कर पा रहा है। खासकर बल्लेबाजी के साथ और यह बल्लेबाजी ही है जो भारतीय टीम की ताकत रही है।" उन्होंने कहा, "सेमीफाइनल में, बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही जितनी होनी चाहिए। जाहिर है, इस स्तर पर, आपको ग्रुप स्टेज की तुलना में बहुत बेहतर गेंदबाजी आक्रमण मिलने वाला है और यह समझ में आता है। लेकिन बल्लेबाजी में अच्छे रन नहीं मिले, जिनका गेंदबाज बचाव कर सकें।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement