Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिला मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के बीच 21 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी। वहीं चार दिवसीय टेस्ट सीरीज की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। इन दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Aug 31, 2024 9:55 IST, Updated : Aug 31, 2024 12:29 IST
Rahul Dravid- India TV Hindi
Image Source : GETTY राहुल द्रविड़

IND U19 vs AUS U19: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का सभी क्रिकेट फैंस के बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा ऐलान करते हुए भारत के अंडर 19 टीम का ऐलान कर दिया है। जो ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे और चार दिवसीय मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए ऐलान की गई टीम भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भी मौका मिला है। हाल ही में भारत के मेंस सीनियर टीम ने राहुल द्रविड़ के अंडर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। 

ये खिलाड़ी बने कप्तान

बीसीसीआई ने इसके अलावा शेड्यूल का भी ऐलान किया है। भारत दौरे पर आ रही अंडर 19 ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे पहले भारत के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी। वहीं चार दिवसीय टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 03 अक्टूबर से खेला जाएगा। जहां दो चार दिवसीय टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए 15-15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान किया गया है। वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद अमान और चार दिवसीय टेस्ट के लिए सोहम पटवर्धन को कप्तान बनाया गया है। ऐसे में आइए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और चार दिवसीय मैच के लिए ऐलान की गई भारतीय अंडर 19 टीम के स्क्वाड पर एक नजर डालें।

वनडे और चार दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय अंडर 19 टीम का स्क्वाड

वनडे सीरीज के लिए टीम: रुद्र पटेल (उपकप्तान), साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान

चार दिवसीय सीरीज के लिए टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान

वनडे और चार दिवसीय सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे - 21 सितंबर 2024
  • दूसरा वनडे - 23 सितंबर 2024
  • तीसरा वनडे - 26 सितंबर 2024
  • पहला चार दिवसीय मैच - 03 अक्टूबर 2024
  • दूसरा चार दिवसीय मैच - 07 अक्टूबर 2024

यह भी पढ़ें

पैरा शूटर अवनी लेखरा ने लगाया गोल्ड पर निशाना, गस एटिंकसन की रिकॉर्ड शतकीय पारी; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, राहुल द्रविड़ के बेट को मिला मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement