Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG 1st T20I: टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच को 7 विकेट से जीता, अभिषेक शर्मा ने बल्ले से निभाई अहम भूमिका

IND vs ENG 1st T20I: टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच को 7 विकेट से जीता, अभिषेक शर्मा ने बल्ले से निभाई अहम भूमिका

IND vs ENG 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 133 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 12.5 ओवर्स में हासिल कर लिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 22, 2025 16:25 IST, Updated : Jan 22, 2025 22:08 IST
भारत बनाम इंग्लैंड:...
Image Source : INDIA TV भारत बनाम इंग्लैंड: पहला टी20 मैच हाइलाइट्स।

IND vs ENG 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी को 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही भी साबित किया। इंग्लैंड की टीम 20 ओवर्स में 132 रन बनाकर सिमट गई, जिसमें उनकी तरफ से कप्तान जोस बटलर ने जहां 68 रनों की पारी खेली तो इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सका। भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने जहां 3 विकेट अपने नाम किए तो वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

टीम इंडिया की तरफ से 133 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी थी, जिसमें दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रनों के तेज साझेदारी देखने को मिली। सैमसन जहां 26 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं इसके बाद अभिषेक ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ तेज गति के साथ रन बनाते हुए इंग्लैंड को वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया। अभिषेक के बल्ले से 79 रनों की शानदार पारी देखने को मिली तो वहीं भारतीय टीम ने इस टारगेट को 12.5 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

यहां पर देखिए भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच का स्कोर

 

Latest Cricket News

IND vs ENG 1st T20I Match Live

Auto Refresh
Refresh
  • 10:06 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया ने 12.5 ओवर्स में मुकाबले को किया अपने नाम

    भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 133 रनों का टारगेट दिया था जिसका पीछा उन्होंने सिर्फ 12.5 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।

  • 9:56 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    अभिषेक शर्मा 79 रनों की पारी खेलकर हुए आउट

    भारतीय टीम को 133 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 125 के स्कोर पर तीसरा झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा जो 34 गेंदों में 79 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद आदिल रशीद का शिकार बने।

  • 9:49 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम जीत से सिर्फ 17 रन दूर

    इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 133 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 11 ओवर्स खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए थे, जिसमें अभिषेक शर्मा 71 और तिलक वर्मा 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। अब टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 17 रन और चाहिए।

  • 9:38 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अभिषेक शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

    अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया है। टीम इंडिया ने 8.3 ओवर के बाद 92 रन बना लिए हैं। 

  • 9:26 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    पावरप्ले के बाद भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। क्रीज पर तिलक वर्मा 5 रन और अभिषेक शर्मा 27 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 9:22 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता हुए आउट

    भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 133 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 5वें ओवर में दूसरा झटका कप्तान सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा जो बिना खाता ही पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया ने 5 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए थे। अभिषेक 10 और तिलक वर्मा 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

  • 9:16 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    संजू सैमसन 26 रन बनाकर लौटे पवेलियन

    भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 133 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 41 के स्कोर पर पहला झटका संजू सैमसन के रूप में लगा है जो 26 के निजी स्कोर पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। अब अभिषेक शर्मा का साथ बल्लेबाजी के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरे हैं।

  • 9:07 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया को संजू और अभिषेक की जोड़ी ने दी तेज शुरुआत

    भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 133 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 3 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं। संजू सैमसन 23 तो वहीं अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 9:02 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया का स्कोर 2 ओवर्स में 23 रन

    संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को तेज शुरुआत देने का काम किया है, जिसमें 133 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 2 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन पहुंचा दिया है। सैमसन 23 रन जबकि अभिषेक ने अभी अपना खाता नहीं खोला है।

  • 8:56 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    पहले ओवर में टीम इंडिया का स्कोर एक रन

    भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 133 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पहला ओवर खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के एक रन बना लिया है। संजू सैमसन एक रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं अभिषेक शर्मा का खाता नहीं खुला है।

  • 8:53 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन उतरे ओपनिंग में

    इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पहले टी20 मैच में 133 रनों का टारगेट मिला है, जिसका पीछा करने टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी मैदान पर उतरी है।

  • 8:44 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    टीम इंडिया को मिला 133 रनों का टारगेट

    भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 133 रनों का टारगेट मिला है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर्स में 132 रन बनाकर सिमट गई, जिसमें सिर्फ उनके कप्तान जोस बटलर ही 68 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके। गेंदबाजी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किए।

  • 8:27 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    18 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर 114 रन

    भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने 18 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं, जिसमें जोफ्रा आर्चर 2 और आदिल रशीद तीन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 8:23 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    जोस बटलर 68 के निजी स्कोर पर लौटे पवेलियन

    इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 109 के स्कोर पर 8वां झटका कप्तान जोस बटलर के रूप में लगा है जो 68 के निजी स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। अब पिच पर आदिल रशीद और जोफ्रा आर्चर मौजूद हैं।

  • 8:19 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड को 103 के स्कोर पर लगा 7वां झटका

    कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों का कमाल देखने को मिल रहा है, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 103 के स्कोर पर अपना 7वां विकेट गस एटिंकसन के रूप में गंवा दिया जो 2 के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।

  • 8:13 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    अक्षर पटेल ने झटका जेमी ओवरटन का विकेट

    इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 95 के स्कोर पर छठा झटका जेमी ओवरटन के रूप में लगा है जो अक्षर पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। इंग्लैंड की टीम ने 14 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे, जिसमें जोस बटलर 61 और गस एटिंकसन एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

  • 8:08 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड ने 13 ओवर्स में बनाए 94 रन

    इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में 13 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। जोस बटलर 59 और जेमी ओवरटन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 8:04 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारत को मिला पांचवां विकेट

    भारतीय टीम के गेंदबाज शानदार बॉलिंग कर रहे हैं। इंग्लैंड ने अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। जैकब बेथेल 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं और उनका विकेट हार्दिक पांड्या ने हासिल किया है। 

     

  • 7:54 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड ने 10 ओवर्स में बनाए 74 रन

    भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में 10 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं। जैकब बेथहल तीन रन और जोस बटलर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत के लिए अब तक गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं।

  • 7:45 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    वरुण चक्रवर्ती ने लियम लिविंगस्टन को डक पर भेजा पवेलियन

    भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने अपने एक ही ओवर में इंग्लैंड की टीम को 2 बड़े झटके देने का काम किया है, जिसमें पहले उन्होंने हैरी ब्रूक को बोल्ड किया तो वहीं उसके बाद लियम लिविंगस्टन को डक पर बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड की टीम का स्कोर 8 ओवर्स का खेल खत्म होने पर 4 विकेट के नुकसान पर 65 रन था।

  • 7:42 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    हैरी ब्रूक को वरुण चक्रवर्ती ने किया बोल्ड

    इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में तीसरा झटका 65 के स्कोर पर हैरी ब्रूक के रूप में लगा है जो वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। अब कप्तान बटलर का साथ देने मैदान पर लियम लिविंगस्टन आए हैं।

  • 7:39 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    7 ओवर्स में इंग्लैंड का स्कोर 61 रन

    इंग्लैंड की टीम ने 7 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद पहले टी20 मैच में 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं, जिसमें जोस बटलर 42 और हैरी ब्रूक 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 7:32 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड ने 5 ओवर्स में बनाए 38 रन

    भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने 5 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं। जोस बटलर 31 और हैरी ब्रूक एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:25 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड ने 4 ओवर्स में बनाए 35 रन

    इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 4 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं, जिसमें जोस बटलर 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं हैरी ब्रूक ने अब तक अपना खाता भी नहीं खोला है। टीम इंडिया के लिए अब तक दोनों ही विकेट अर्शदीप सिंह ने हासिल किए हैं।

  • 7:18 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका

    भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम को 17 के स्कोर पर दूसरा झटका बेन डकेट के रूप में लगा है जो सिर्फ चार बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। अब जोस बटलर का साथ देने मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए हैरी ब्रूक उतरे हैं।

  • 7:13 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    2 ओवर बाद इंग्लैंड का स्कोर 12 रन

    इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर का खेल होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं। जोस बटलर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं तो बेन डकेट ने अभी अपना खाता नहीं खोला है।

  • 7:09 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    पहले ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 3 रन

    भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में पहले ओवर का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर तीन रन बना लिए हैं, जिसमें जोस बटलर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं बेन डकेट ने अभी अपना खाता नहीं खोला है।

  • 7:05 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    अर्शदीप सिंह ने फिल सॉल्ट को पहले ओवर में भेजा पवेलियन

    इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका फिल सॉल्ट के रूप में लगा है जो बिना खाता खोले ही अर्शदीप सिंह का शिकार बने। अब बल्लेबाजी करने मैदान पर इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर उतरे हैं।

  • 7:02 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड के लिए फिल सॉल्ट और बेन डकेट कर रहे ओपनिंग

    भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने फिल सॉल्ट और बेन डकेट की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी है। वहीं टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप सिंह कर रहे हैं।

  • 6:39 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    पिछले 14 टी20 में रहा कोलकाता टारगेट का पीछा करने वाली टीम का दबदबा

    कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए पिछले 14 टी20 मैचों के परिणाम को देखा जाए तो उसमें से 12 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है। ऐसे में टीम इंडिया का पहले गेंदबाजी करने का फैसला काफी सही साबित हो सकता है क्योंकि दूसरी पारी के दौरान ओस की भी अहम भूमिका रहेगी।

  • 6:37 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम की प्लेइंग 11

    अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

  • 6:36 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड की प्लेइंग 11

    बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

  • 6:35 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारतीय टीम ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

    कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है।

  • 6:19 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    मोहम्मद शमी की वापसी पर सभी की नजरें

    इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की स्क्वाड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है जिनकी लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी देखने को मिलेगी। ऐसे में उनकी फिटनेस और प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

  • 6:03 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    दोनों टीमों के खिलाड़ी ईडन गार्डन्स पहुंचे

    कोलकात के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच चुके हैं।

  • 5:58 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    साल 2024 टीम इंडिया के लिए रहा था शानदार

    भारतीय टीम के लिए साल 2024 टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार रहा था, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप जीत के साथ टीम इंडिया ने साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली गई सीरीज को भी 3-1 से अपने नाम किया था। अब ऐसे में साल 2025 की शुरुआत भी टीम इंडिया अपनी उसी शानदार लय के साथ करना चाहेगी।

  • 5:24 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ईडन गार्डन्स की पिच पर दिखेगा बल्लेबाजों का कमाल

    ईडन गार्डन्स की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां बल्ले पर गेंद अच्छी बाउंस के साथ आती है। इसी वजह से इस ग्राउंड पर बैटिंग करना आसान हो जाता है और खूब चौके-छक्के देखने को मिलते हैं। वहीं दूसरी पारी में ओस का असर भी देखने को मिल सकता है, जिससे टारगेट का पीछा करना आसान हो सकता है, ऐसे में टॉस दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है।

  • 4:59 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड ने पहले टी20 के लिए एक दिन पहले घोषित की अपनी प्लेइंग 11

    बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

  • 4:57 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

    टी20 इंटरनेशनल में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया 13 जबकि इंग्लैंड 11 मैचों को जीतने में कामयाब रही है। अब ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई दे रहा है।

  • 4:31 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

    बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद, ब्राइडन कार्स, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद।

  • 4:27 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

    अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement