Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी20 मुकाबला, अभी से जान लीजिए

IND vs ENG: कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा दूसरा टी20 मुकाबला, अभी से जान लीजिए

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई में होगा, जहां इंग्लैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा भारतीय टीम के स्पिनर्स लेते हुए नजर आएंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 23, 2025 14:56 IST, Updated : Jan 23, 2025 14:56 IST
suryakumar yadav and jos buttler
Image Source : GETTY सूर्यकुमार यादव और जॉस बटलर

India vs England 2nd T20 match: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है। पहला मैच जो कि अहमदाबाद में खेला गया, उसे भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। यानी टीम इंडिया अब पांच मैचों की सीरीज में 1.0 से आगे हो गई है। अब बारी दूसरे मुकाबले की है। हालांकि पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकी, इसलिए ज्यादा धूमधड़ाका भी देखने के लिए नहीं मिला, लेकिन अब दूसरे मैच से ऐसी उम्मीद की जा सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही मैच शुरू होने का वक्त क्या है। 

25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा मुकाबला 

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का दूसरा मुकाबला दो दिन के गैप के बाद होगा। यानी ये मैच 25 जनवरी दिन शनिवार को खेला जाएगा। मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। जो शाम को सात बजे शुरू होगा। इससे करीब आधे घंटे पहले यानी साढ़े छह बजे टॉस होगा। उसके बाद मैच शुरू होगा। चेन्नई की पिच स्पिनर्स की मदद करने के लिए विख्यात है। पहले मैच में ही इंग्लैंड की टीम भारतीय स्पिनर्स को नहीं खेल पाई, चेन्नई में क्या होगा, ये देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा। 

पहले मुकाबले में काफी कमजोर दिखी इंग्लैंड की टीम 

सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर केवल 132 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के पास जिस तरह की धाकड़ बल्लेबाजी है, उसके सामने ये स्कोर काफी बौना साबित हुआ। भारत ने केवल तीन ​ही विकेट के नुकसान पर 12.5 ओवर में ही दिया गया लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच को सात विकेट से अपने नाम कर लिया। 

चेन्नई में भी इंग्लैंड के सामने होगी स्पिनर्स की चेतावनी 

इंग्लैंड के सामने असली चुनौती अब अगले मैच में भारतीय स्पिनर्स को खेलना होगा। चेन्नई में भी अगर वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने उसी तरह की गेंदबाजी की, जैसी पहले मैच में की थी, तो इंग्लैंड के लिए मुश्किल हो जाएगी। अगर मैच टीम इंडिया जीतने में सफल होती है तो फिर सीरीज भी जीत के करीब पहुंच जाएगी, क्योंकि फिर बचे हुए तीन मैचों में से भारत को केवल एक ही मुकाबला जीतना होगा। 

यह भी पढ़ें 

IND vs ENG: RCB के लिए बजी खतरे की घंटी, करोड़ों के खिलाड़ी भारत में ढेर

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप, ऐसे ​कैसे जीतेंगे आईसीसी खिताब

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement