India vs West Indies 2nd Test Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। पहला ही मुकाबला पारी और 140 रन से जीतकर टीम इंडिया ने बढ़त बना ली है। अब दूसरे मैच की बारी है। टीम इंडिया बढ़े हुए मनोबल के साथ इस मैच के लिए मैदान में उतरेगी। लेकिन इससे पहले कि मैच शुरू हो, आपको पता होना चाहिए कि ये मैच कब होगा और कितने बजे से शुरू होगा। चलिए एक नजर इस बात पर डालते हैं।
पहला मैच भारत ने पारी और 140 रन से जीता है
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त टेस्ट क्रिकेट के मैदान पर जबरदस्त खेल दिखा रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम कमाल कर रही है। इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर है, जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया पहला मैच पारी और 140 रन से जीतकर अपनी बादशाहत फिर से साबित करने का काम किया है। आगे की बात करें तो दूसरे मुकाबले की तैयारी शुरू हो चुकी है।
10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर यानी दिन शुक्रवार से खेला जाएगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है, जिसे पहले आप फिरोज शाह कोटला के नाम से जानते थे। दिल्ली में काफी लंबे वक्त बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाना है, इसलिए इसको लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। मैच सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी नौ बजे टॉस होगा। टॉस तो पहले ही दिन होगा, इसके बाद दूसरे दिन से सीधा मैच शुरू होगा। वैसे तो अगर मैच पांच दिन चला तो ये 14 अक्टूबर तक चलेगा, लेकिन इस बात की संभावना कम है कि मैच पूरे पांच दिन तक चले। वेस्टइंडीज की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन पहले मैच में किया है, उससे लगता है कि दूसरा मुकाबला भी टीम इंडिया आसानी से अपने नाम कर लेगी।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला जा रहा है मुकाबला
सीरीज में अगर दोनों टीमों का आंकलन करें तो भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर काफी भारी है, लेकिन चूंकि मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे हैं, इसलिए कोई भी हल्की स चूक भारी पड़ सकती है, इसलिए भारत की सबसे मजबूत टीम इस सीरीज में खेल रहे है। टीम इंडिया का लक्ष्य है कि बैक टू बैक दो मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपने पीसीटी को बढ़ाया जाए।
यह भी पढ़ें
VIDEO: टीम से मिला सरप्राइज गिफ्ट तो इमोशनल हो गईं कप्तान, नहीं रोक पाई आंसू
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने ODI और T20I सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी