Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले आया भारतीय टीम के हेड कोच का बयान, कहा - फील्डिंग और फिटनेस पर हम...

अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले आया भारतीय टीम के हेड कोच का बयान, कहा - फील्डिंग और फिटनेस पर हम...

IND vs SA: भारतीय महिला टीम को घर पर 16 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने फील्डिंग और फिटनेस पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jun 15, 2024 18:22 IST, Updated : Jun 15, 2024 18:22 IST
Indian Women Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 16 जून से घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका विमेंस टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज के तीनों ही मुकाबले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय विमेंस टीम के कोच अमोल मजूमदार ने इस सीरीज के शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने ये साफ कहा है कि हमारा ध्यान फील्डिंग और फिटनेस सुधारने पर अधिक है। अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत होने के साथ विमेंस टीम का अगले कुछ महीने शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है जिसमें उन्हें टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है।

अफ्रीका के बाद बांग्लादेश और फिर श्रीलंका में एशिया कप खेलने जाएगी टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को एक टेस्ट मैच और उसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इसको लेकर कोच अमोल मजूमदार ने अपने बयान में कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले होने वाली ये सभी सीरीज हमारे लिए बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों के नजरिए से काफी अहम रहने वाली है। वहीं बांग्लादेश जाने से पहले हमारे पास आराम की पर्याप्त समय है जिसमें साउथ अफ़्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज को काफी अच्छे तरह से शेड्यूल किया गया है और यह एक बड़े टूर्नामेंट से पहले आयोजित किया जा रहा है। इस बार का एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में है और इससे हमें इस फॉर्मेट में निरंतरता मिलेगी और हम वर्ल्ड कप के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे।

वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भी

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार बांग्लादेश में किया जा रहा है, जिसमें भारतीय विमेंस टीम को ग्रुप ए में जगह मिली है और उसे अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की विमेंस टीम से खेलना है। इसके अलावा टीम इंडिया की ग्रुप स्टेज में भिड़ंत पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम से भी होगी। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को 19 जुलाई से होने वाले विमेंस एशिया कप में खेलना है जो इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

सुपर-8 में पहुंचते ही अमेरिकी खिलाड़ी ने भरी हुंकार, कहा-हम किसी को भी...

T20 वर्ल्ड कप 2024 में खत्म हुआ इन 10 टीमों का सफर, अब इन चार में से दो और होंगी बाहर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement