Friday, May 03, 2024
Advertisement

अमित मिश्रा को आपा खोना पड़ा भारी, LIVE मैच में अंपायर से इस हरकत के लिए पड़ गई डांट

अमित मिश्रा को हैदराबाद के खिलाफ मैच में गुस्सा करना भारी पड़ गया। उनको अंपायर से डांट भी पड़ी।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: May 13, 2023 17:04 IST
Amit Mishra - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Amit Mishra

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 58वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। इस मैच में टॉस जीतकर हैदरबाद के कप्तान एडेन मार्क्रम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में दोनों टीमें एकदम बराबरी पर ही चल रही थीं, लेकिन तभी 9वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते मैच में बवाल मच गया।

अमित मिश्रा को गुस्सा करना पड़ा भारी

हैदराबाद की बल्लेबाजी के समय लखनऊ के लिए 9वां ओवर अमित मिश्रा लेकर आए। तभी इस ओवर की तीसरी गेंद पर मिश्रा को हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्क्रम ने एक लंबा छक्का ठोक दिया। उस वक्त मिश्रा काफी नाखुश नजर आए थे। अगली गेंद पर मार्क्रम ने सिंगल लेकर स्ट्राइक अनमोलप्रीत सिंह को दे दी। तभी अगली गेंद पर अनमोल ने एक सीधा शॉट खेला और गेंद सीधा मिश्रा के हाथ में चली गई। इस बल्लेबाज को आउट करते ही अमित मिश्रा इतना गुस्से में नजर आए कि उन्होंने गेंद पिच में दे मारी। 

अंपायर से पड़ी डांट

मिश्रा को ऐसा करने के लिए मैदानी अंपायर से डांट भी पड़ी। दरअसल उन्होंने गेंद पिच पर पटकी थी और इससे गेंद की शेप खराब होने का खतरा रहता है। वहीं बल्लेबाज को आउट करके इतना गुस्सा दिखाना भी अंपायर को खराब लगा। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वाय़रल हो रहा है। 

हैदराबाद को शुरुआती झटके

इस मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। हैदराबाद ने 9वें ओवर तक अपने 3 विकेट खो दिए। अभिषेक शर्मा 7, राहुल त्रिपाठी 20 और अनमोलप्रीत सिंह 36 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो लखनऊ की टीम हैदराबाद से आगे है। हैदराबाद और लखनऊ के बीच 2 मुकाबले हुए हैं। इसमें दोनों ही बार लखनऊ की टीम ने बाजी मारी है। वहीं अंक तालिका की बात करें तो लखनऊ की टीम 11 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। वहीं हैदराबाद 8 अंकों के साथ 9वें नंबर पर है।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement