Thursday, April 18, 2024
Advertisement

IPL 2023: KKR में गए गुजरात टाइटंस के दो स्टार खिलाड़ी, हार्दिक की चैंपियन टीम ने छोड़ा साथ

IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाईटंस ने लॉकी फर्ग्यूसन और रहमनुल्लाह गुरबाज को कोलकाता की टीम के साथ ट्रेड किया।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: November 13, 2022 11:54 IST
IPL 2023, Kkr, gt, gujarat titans- India TV Hindi
Image Source : TWITTER रहमनुल्लाह गुरबाज और लॉकी फर्ग्यूसन

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन के लिए आयोजित होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिल रहे हैं। नीलामी से पहले गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अपने दो स्टार खिलाड़ियों के कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ ट्रेड कर दिया है। 

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाईट पर दी गई जानकारी के मुताबिक हार्दिक पांड्या की टीम ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को केकेआर के दे दिया है। 

फर्ग्यूसन टी20 क्रिकेट में तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं और लगातार 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर हैं। उन्हें गुजरात की टीम ने 10 करोड़ की मोटी रकम के साथ खरीदा था। उन्होंने गुजरात के लिए खेलते हुए पहले सीजन में 13 मैचे में 12 विकेट झटके थे और इस दौरान एक बार पारी में चार विकेट भी चटकाए थे। गौरतलब है कि फर्ग्यूसन पहले केकेआर के साथ ही थे। वह 2019 से 2021 तक लगातार तीन साल तक कोलकाता के साथ ही रहे और इस दौरान 18 मैचों में 21 विकेट झटके। 

बात करें युवा सलामी बल्लेबाज गुरबाज की तो उन्हें किसी मैच में मौका नहीं मिला। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज को गुजरात ने उनकी 50 लाख रूपये की बेस प्राइस के साथ अपने साथ जोड़ा था। वह इंग्लैंड के जेसन रॉय की जगह बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किए गए थे। गुरबाज पहली बार आईपीएल से जुड़े थे और भारत की इस टी20 लीग से जुड़ने वाले तीसरे अफगानिस्तानी खिलाड़ी बने थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement