Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG टेस्ट के बीच ईशान किशन ने इंग्लैंड में किया धमाका, डेब्यू मैच में ठोक डाले इतने रन

IND vs ENG टेस्ट के बीच ईशान किशन ने इंग्लैंड में किया धमाका, डेब्यू मैच में ठोक डाले इतने रन

ईशान किशन ने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में बल्ले से कमाल की पारी खेली। किशन ने काउंटी में डेब्यू करते हुए शानदार 87 रन बनाए।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 23, 2025 17:13 IST, Updated : Jun 23, 2025 17:13 IST
county cricket
Image Source : @TRENTBRIDGE ईशान किशन और लियाम पैटरसन-व्हाइट

भारतीय क्रिकेट टीम जहां लीड्स के हेडिंग्ल में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन ने इंग्लैंड में बल्ले से कमाल कर दिया है। ईशान ने काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार 87 रनों की पारी खेली। उन्होंने यॉर्कशायर के खिलाफ अपनी इस शानदार पारी में 12 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्होंने 98 गेंदों का सामना किया और शतक से सिर्फ 13 रन दूर रह गए। डोम बेस ने उन्हें 107वें ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। ईशान भले ही डेब्यू मैच में शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी की अब इंग्लैंड में जमकर चर्चा हो रही है।

आपको बता दें कि ईशान किशन ने काउंटी चैंपियनशिप के दो मैचों के लिए नॉटिंघमशायर क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है। यॉर्कशायर के खिलाफ ईशान अपना पहला मैच खेल रहे हैं और इसके बाद वह 29 जून से सोमरसेट के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। पहले मैच में बल्ले से धमाका करने के बाद ईशान से दूसरे मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। 

400 के करीब नॉटिंघमशायर

गौरतलब है कि ईशान किशन के मैदान पर उतरने से पहले नॉटिंघमशायर के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद और बेन स्लेटर ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई। हसीब हमीद 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेन स्लेटर अपने शतक के करीब पहुंचने के बाद आउट हो गए। स्लेटर सिर्फ 4 रन से अपने शतक से चूक गए। टीम ने अब तक 112 ओवर में 8 विकेट खोकर 383 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। डिलन पेनिंगटन और लियाम पैटरसन-व्हाइट क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाजों की कोशिश स्कोर को 400 के पार ले जाने की होगी। 

डेढ़ साल से नहीं खेला है इंटरनेशनल मैच 

ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। नवंंबर 2023 के बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। इसके बाद उन्हें BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद किशन की अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो चुकी है। उनके साथ श्रेयस अय्यर को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement