Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नखरे नहीं चलेंगे... रणजी ट्रॉफी में ना खेलने वाले खिलाड़ियों को जय शाह की 'वॉर्निंग', दिया ये बड़ा बयान

नखरे नहीं चलेंगे... रणजी ट्रॉफी में ना खेलने वाले खिलाड़ियों को जय शाह की 'वॉर्निंग', दिया ये बड़ा बयान

Jay Shah: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रणजी ट्रॉफी में ना खेलने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों पर बड़ा बयान दिया है। वहीं, उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में विराट के ना खेलने के फैसले का समर्थन भी किया है।

Written By: Mohid Khan
Published : Feb 15, 2024 7:37 IST, Updated : Feb 15, 2024 7:37 IST
Jay Shah- India TV Hindi
Image Source : PTI/GETTY रणजी ट्रॉफी में ना खेलने वालों को जय शाह की वॉर्निंग!

Jay Shah On Ranji Trophy: हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी कि बीसीसीआई ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जो प्लेयर भारतीय टीम से बाहर हैं और चोटिल भी नहीं है, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है। अब इस मुद्दे पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा बयान दिया है। 

रणजी ट्रॉफी में ना खेलने वालों पर जय शाह का बड़ा बयान 

जय शाह ने इसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताया है और कहा है कि वह रणजी ट्रॉफी में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को लेटर लिखेंगे। जय शाह ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को फोन पर बता दिया गया है और मैं भी उन्हें लिखूंगा।। अगर आपका कप्तान और कोच आपको खेलने का निर्देश देता है, तो आपको उसका पालन करना होगा और रेड-बॉल क्रिकेट में भाग लेना होगा। नखरे नहीं चलेंगे। यह निर्देश सभी युवा और फिट खिलाड़ियों पर लागू होता है। 

ईशान किशन पर कही ये बात

साउथ अफ्रीका दौरे से हटने के बाद ईशान किशन भारतीय टीम से दूर हैं। वह अफगानिस्तान श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे और उन्हें इंग्लैंड टेस्ट के लिए नहीं चुना गया था, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि किशन को टीम में वापस आने के लिए कुछ क्रिकेट खेलने की जरूरत है। जय शाह ईशान किशन को लेकर कहा कि वह एक युवा खिलाड़ी है... मैं उसके बारे में विशेष रूप से रणजी ट्रॉफी में खेलने के बारे में नहीं कह रहा हूं क्योंकि यह सभी खिलाड़ियों पर समान रूप से लागू होगा।

इंग्लैंड सीरीज में विराट के ना खेलने पर दिया ये बयान 

जय शाह ने कहा कि जब खिलाड़ियों को व्यक्तिगत कारणों से छुट्टियों की जरूरत होती है तो उनका समर्थन करना महत्वपूर्ण होता है, जैसा कि विराट कोहली के मामले में है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ना खेलने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई 15 साल में निजी छुट्टी मांग रहा है तो यह मांगना उसका अधिकार है। विराट उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं कि बिना वजह छुट्टी मांगेंगे। हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए और उन पर भरोसा करना चाहिए।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान, कहा- अभी से उसकी तुलना करना...

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट के पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें टॉस जीतने के बाद क्या फैसला लेना होगा सही

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement