Sunday, January 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान ने टॉस से पहले कर दी कभी ना भूलने वाली गलती, मैच हुआ रद्द, बोर्ड ने लगाया 4 मैचों का बैन

कप्तान ने टॉस से पहले कर दी कभी ना भूलने वाली गलती, मैच हुआ रद्द, बोर्ड ने लगाया 4 मैचों का बैन

वेस्टइंडीज के घरेलू टूर्नामेंट सुपर50 के फाइनल मुकाबले में एक ऐसी घटना हुई जिसकी वजह से पूरा मैच ही रद्द कर दिया गया। दरअसल इस मुकाबले में खेलने वाली जमैका स्कॉर्पियन्स टीम के कप्तान जॉन कैम्पबेल टॉस के लिए ही नहीं पहुंचे जिसके बाद उनकी इस हरकत पर क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उन्हें कड़ी सजा भी सुनाई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 07, 2024 12:54 IST, Updated : Dec 07, 2024 12:54 IST
John Campbell
Image Source : GETTY क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने खिलाड़ी पर लगाया चार मैचों का बैन।

क्रिकेट मैदान पर एक अजीब ही घटना देखने को मिली जब किसी कप्तान के टॉस में सही समय पर नहीं पहुंचने की वजह से पूरे मुकाबले को ही रद्द कर दिया गया। दरअसल ऐसा वेस्टइंडीज में देखने को मिला जिसमें उनके घरेलू वनडे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली जमैका स्कॉर्पियन्स टीम के कप्तान जॉन कैम्पबेल टॉस में समय पर नहीं पहुंचे और इस वजह से मैच को ही रेफरी ने रद्द करने का फैसला कर लिया। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जॉन कैम्पबेल की इस हरकत को अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें चार मैचों के लिए बैन कर दिया है। अपनी इस गलती का एहसास होने पर कैम्पबेल ने बाद में माफी भी मांगी है।

मेरा एक्शन मैच अधिकारियों का विरोध करना था

जॉन कैम्पबेल ने टॉस के लिए समय पर नहीं पहुंचने की वजह को लेकर बाद में सभी से माफी मांगी और कहा कि मैं फाइनल मैच में किसी भी तरह की रुकावट को लेकर आप सभी से अपनी तरफ से माफी मांगता हूं। मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि मेरे एक्शन को मैच अधिकारियों के फैसले के विरोध के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि मेरा ये इरादा बिल्कुल भी नहीं था कि मेरे इस कदम को उनके अधिकारों को कमतर आंकने या फिर इस खेल को बदनाम करने की तरफ देखा जाए। मैं इस खेल का सम्मान और अधिकारों के फैसलों के महत्व को पूरी तरह से समझता हूं और आगे भी जारी रखूंगा। बता दें कि इस मुकाबले में बारिश होने की वजह से अंपायर्स ने इसे 20-20 ओवर्स का कराने का फैसला किया था, जिससे दोनों टीमों के कप्तान खुश नहीं थे और दोनों ही नहीं आए थे, जिसके बाद कैम्पबेल ने अपनी गलती को स्वीकार किया। इस वजह से 2024-25 के लिए कोई भी विजेता या उपविजेता नहीं बना है।

कैम्पबेल अब तक खेल चुके 28 मैच

वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैम्पबेल अब तक 28 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इसमें 20 टेस्ट, 6 वनडे और 2 टी20 शामिल हैं। कैम्पबेल ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 26.11 के औसत से 888 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। वहीं वनडे में 49.60 के औसत से उन्होंने 248 रन बनाए है, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS टेस्ट मैच में बना ऐतिहासिक कीर्तिमान, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा

जो रूट बने टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे प्लेयर, बल्ले से पूरा कर दिया खास शतक

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement