Monday, June 17, 2024
Advertisement

IPL के इतिहास में पहली बार फाइनल मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, 13 साल से है लीग का हिस्सा

KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला फाइनल मैच एक खिलाड़ी के लिए काफी खास रहने वाला है। ये खिलाड़ी अपने 13 साल के आईपीएल करियर में पहली बार फाइनल मैच खेलेगा।

Written By: Mohid Khan
Published on: May 26, 2024 14:56 IST
Andre Russell- India TV Hindi
Image Source : PTI IPL के इतिहास में पहली बार फाइनल मैच खेलेगा ये खिलाड़ी

IPL 2024 Final KKR vs SRH: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। केकेआर की नजर तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने पर रहने वाली है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी बार चैंपियन बननी उतरेगी। वहीं, ये मैच एक स्टार खिलाड़ी के लिए काफी अहम रहने वाला है। ये खिलाड़ी साल 2012 से आईपीएल में खेल रहा है, लेकिन यह पहला मौका होगा जब वह फाइनल खेलने उतरेगा।

पहली बार फाइनल मैच खेलेगा ये खिलाड़ी

आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के लिए काफी खास रहने वाला है। वह पहली बार आईपीएल का फाइनल मैच खेलेंगे। बता दें वह 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की चैंपियन टीम का हिस्सा थे। लेकिन वह फाइनल मैच नहीं खेले थे। लेकिन इस बार उनका खेलना लगभग तय है। ऐसे में 13 सालों में ये पहला मौका होगा जब आंद्रे रसेल आईपीएल के फाइनल मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे। 

आंद्रे रसेल का आईपीएल करियर 

आंद्रे रसेल ने आईपीएल में अभी तक 126 मैच खेले हैं। रसेल ने 126 मैच की 105 पारियों में 29.22 की औसत और 174.93 की स्ट्राइक रेट से 2,484 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88* रन का रहा है। वह 170 चौके और 209 छक्के भी जड़ चुके हैं। वहीं, बतौर गेंदबाज इन मैचों में आंद्रे रसेल ने 23.46 की औसत से 112 विकेट चटकाए हैं। वह आईपीएल में 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम:

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन , वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे , नितीश राणा, श्रीकर भारत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंथा चमीरा , अंगकृष रघुवंशी, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह गजनफर, चेतन सकारिया।

ये भी पढ़ें

मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में हारी पीवी सिंधु, चीन की खिलाड़ी ने तोड़ा खिताब का सपना

IPL 2024 का खिताब जीतने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी? हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement