
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के उपकप्तान मेहदी हसन मिराज अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अब 25 जून से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए फिट हो जाएंगे। उनकी वापसी से बांग्लादेश की टीम को मजबूती मिलेगी। पहले टेस्ट में उनकी जगह अनामुल हक बिजॉय ने ली थी, लेकिन वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे और पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
बुखार की वजह से नहीं खेले थे पहला टेस्ट मैच
मेहदी हसन मिराज बुखार की वजह से ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद फिट नहीं होने की वजह से उन्हें सीरीज के शुरुआती मैच से रेस्ट दिया गया था। अब वह फिट नजर आ रहे हैं और उन्होंने 19 जून को ट्रेनिंग सेशन में शामिल होकर सभी संशय को दूर कर दिया।
टीम मैनेजर ने कही ये बात
टीम मैनेजर नफीस इकबाल ने क्रिकबज से पुष्टि की है कि मेहदी हसन काफी बेहतर हैं और वह आज मैदान पर आए। उनके चयन के लिए फिट होने की पूरी संभावना है। दूसरा टेस्ट मैच 25 जून सिंहाला स्पोर्ट्स क्लब पर खेला जाएगा, जहां की पिच हमेशा से ही स्पिन की मददगार रही है और मेहदी स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं।
बांग्लादेश के लिए खेल चुके तीनों फॉर्मेट
मेहदी हसन मिराज ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2016 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 53 टेस्ट मैचों में कुल 2068 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा वह बेहतरीन गेंदबाजी भी करने में माहिर हैं और उन्होंने 205 विकेट अपने नाम किए। वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 110 विकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 विकेट दर्ज हैं। मेहदी की गिनती बांग्लादेश के अच्छे ऑलराउंडर्स में होती है और उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है।
यह भी पढ़ें:
सचिन तेंदुलकर का वर्चस्व होगा समाप्त, जो रूट तोड़ेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड
नाइट राइडर्स ने किया बड़ा ऐलान, फ्रेंचाइजी ने इस दिग्गज को बनाया कोच