
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने WTC फाइनल में गेंद से बड़ा कारनामा कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में पहले ही दिन 2 विकेट झटकते ही स्टार्क ICC टूर्नामेंट फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने भारत के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रन पर समेटने के बाद जब साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी पारी का आगाज करने उतरी तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि मिचेल स्टार्क पहले ही ओवर में विकेट चटकाने का कमाल कर देंगे।
सलामी जोड़ा को भेजा पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया की ओर गेंदबाजी का आगाज करते हुए मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर की छठी गेंद पर एडन मारक्रम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मारक्रम अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके कुछ देर बाद ही स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज रायन रिकलटन को भी अपना शिकार बना लिया। स्टार्क ने अपने 5वें ओवर में रिकलटन को 16 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इस तरह स्टार्क ICC फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
मोहम्मद शमी का कीर्तिमान ध्वस्त
अब तक मोहम्मद शमी के नाम ICC टूर्नामेंट (WTC, ODI WC, T20 WC और चैंपियंस ट्रॉफी) फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था। लेकिन स्टार्क ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। उन्होंने WTC 2025 फाइनल में साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 2 अहम विकेट चटकाकर यह मुकाम हासिल किया। बता दें, शमी ने ICC फाइनल में 10 विकेट चटकाए हैं। अब मिचेल ने ICC फाइनल में 11 विकेट लेने का बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
ICC फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- मिचेल स्टार्क - 11 विकेट (6 पारी)
- मोहम्मद शमी - 10 विकेट(6 पारी)
- ट्रेंट बोल्ट - 8 विकेट (5 पारी)
- रवींद्र जडेजा - 8 विकेट (10 पारी)
- काइल जैमीसन - 8 विकेट (3 पारी)
- ग्लेन मैक्ग्रा - 8 विकेट (5 पारी)
मिचेल स्टार्क के टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो 97 टेस्ट मैचों की 185 पारियों में 384 विकेट चटकाए हैं। इसमें पंद्रह 5 विकेट हॉल भी शामिल हैं। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 173 विकेट अपने नाम किए हैं।