Saturday, May 11, 2024
Advertisement

'मुझे टीम से बाहर होने की आदत है', लगातार प्लेइंग 11 से बाहर रहने वाले इस खिलाड़ी का फूटा दर्द

एशेज के पहले टेस्ट में टीम से बाहर रहने वाले मिचेल स्टार्क ने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Published on: June 27, 2023 13:52 IST
Mitchell Starc- India TV Hindi
Image Source : PTI Mitchell Starc

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को हराकर 1-0 से बढ़त बनाई। सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में बुधवार से खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें बढ़त को दोगुनी करने पर होंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले टेस्ट में मिचेल स्टार्क को प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया था। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है। हालांकि इस मुकाबले से पहले स्टार्क ने एक बड़ा बयान दिया है।

टीम से बाहर किए जाने पर स्टार्क का बयान

एशेज सीरीज के शुरूआती मुकाबले से हुई अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि उन्हें इस टीम में सबसे ज्यादा बाहर होने की आदत है, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में चयन होने वह चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, जिसे मेहमान टीम ने दो विकेट से जीता था। 

स्टार्क ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि इंग्लैंड आकर अब मुझे इसकी आदत हो गई है। यह टीम की मानसिकता है, पिछले दौरे पर भी ऐसा ही हुआ था। उन्होंने कहा कि मैं काफी समय से टीम में हूं, कई बार बाहर हुआ हूं। शायद इस टीम से मैं सबसे ज्यादा बार बाहर होने वाला खिलाड़ी हूं। इसलिए यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। यह शायद आखिरी बार भी नहीं होगा। 

चयन के बारे में नहीं मिली कोई खबर

उन्होंने गुरुवार से शुरू होने वाले लॉर्डस टेस्ट के लिए टीम में वापसी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि टीम के संदर्भ में मुझे किसी भी तरह (लॉर्ड्स के लिए चयन के बारे में) का कोई संकेत नहीं मिला है। जब तक सेलेक्टर्स निर्णय नहीं ले लेते तब तक मैं भी आपकी तरह अनुमान ही लगा सकता हूं। उन्होंने कहा कि मेरे पास इस गेंदबाजी समूह में जगह बनाने के लिए अलग तरह का कौशल है। ऐसे में जब भी मुझ मौका मिलेगा तो मैं अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहूंगा। अगर इस सप्ताह मौका नहीं मिला तो मैं हेडिंग्ले के लिए तैयार रहूंगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement