Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान क्रिकेट में फिर मचा बवाल, मोहम्मद यूसुफ ने अचानक दिया इस्तीफा; बड़ी वजह भी सामने आई

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर मचा बवाल, मोहम्मद यूसुफ ने अचानक दिया इस्तीफा; बड़ी वजह भी सामने आई

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने लाहौर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी NCA के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 13, 2025 21:09 IST, Updated : Jun 13, 2025 21:12 IST
pakistan
Image Source : GETTY मोहम्मद यूसुफ

पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बना ही रहता है। कभी खिलाड़ियों की फॉर्म, कभी टीम सिलेक्शन और कभी कोचिंग स्टाफ को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट से आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है। अब एक और बड़ी खबर पाकिस्तान क्रिकेट से आई है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपने बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है।

हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन खुद मोहम्मद यूसुफ ने इस बात की पुष्टि कर दी।  यूसुफ ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा पहले ही भेज दिया था, जिसे पिछले सप्ताह PCB ने स्वीकार कर लिया है। यूसुफ ने इसे पूरी तरह निजी फैसला बताते हुए इस पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

कई सालों से NCA से जुड़े थे मोहम्मद यूसुफ

मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और अनुभवी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग में हाथ आजमाया और कई सालों से NCA में बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने न सिर्फ अंडर-19 टीम बल्कि पाकिस्तान की सीनियर टीम के साथ भी बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम किया। उनकी कोचिंग में कई युवा बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया और टीम का हिस्सा बने।

आकिब जावेद की नियुक्ति बनी वजह!

इस घटनाक्रम से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक, मोहम्मद यूसुफ दरअसल PCB के हालिया फैसले से नाराज थे। बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को NCA का नया निदेशक नियुक्त कर दिया, जिससे यूसुफ बेहद खफा हो गए। उनका मानना था कि वरिष्ठता और लंबे समय से NCA में उनकी सेवाओं को देखते हुए यह पद उन्हें दिया जाना चाहिए था। इसी नाराजगी के चलते यूसुफ ने अपना इस्तीफा PCB को भेज दिया, जिसे अब बोर्ड ने स्वीकार भी कर लिया है। आकिब से पहले नदीम खान NCA के निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। पिछले साल से PCB ने आकिब को कई अहम पद दिए हैं, जिसमें उन्हें सीनियर सिलेक्टर्स के रूप में नियुक्त करना और फिर सीनियर टीम का अंतरिम हेड कोच बनाना शामिल है।

(PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement