
पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बना ही रहता है। कभी खिलाड़ियों की फॉर्म, कभी टीम सिलेक्शन और कभी कोचिंग स्टाफ को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट से आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है। अब एक और बड़ी खबर पाकिस्तान क्रिकेट से आई है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपने बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है।
हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन खुद मोहम्मद यूसुफ ने इस बात की पुष्टि कर दी। यूसुफ ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा पहले ही भेज दिया था, जिसे पिछले सप्ताह PCB ने स्वीकार कर लिया है। यूसुफ ने इसे पूरी तरह निजी फैसला बताते हुए इस पर ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
कई सालों से NCA से जुड़े थे मोहम्मद यूसुफ
मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और अनुभवी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग में हाथ आजमाया और कई सालों से NCA में बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने न सिर्फ अंडर-19 टीम बल्कि पाकिस्तान की सीनियर टीम के साथ भी बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम किया। उनकी कोचिंग में कई युवा बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया और टीम का हिस्सा बने।
आकिब जावेद की नियुक्ति बनी वजह!
इस घटनाक्रम से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र के मुताबिक, मोहम्मद यूसुफ दरअसल PCB के हालिया फैसले से नाराज थे। बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को NCA का नया निदेशक नियुक्त कर दिया, जिससे यूसुफ बेहद खफा हो गए। उनका मानना था कि वरिष्ठता और लंबे समय से NCA में उनकी सेवाओं को देखते हुए यह पद उन्हें दिया जाना चाहिए था। इसी नाराजगी के चलते यूसुफ ने अपना इस्तीफा PCB को भेज दिया, जिसे अब बोर्ड ने स्वीकार भी कर लिया है। आकिब से पहले नदीम खान NCA के निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं। पिछले साल से PCB ने आकिब को कई अहम पद दिए हैं, जिसमें उन्हें सीनियर सिलेक्टर्स के रूप में नियुक्त करना और फिर सीनियर टीम का अंतरिम हेड कोच बनाना शामिल है।
(PTI Inputs)