
Mushfiqur Rahim Record: बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम इस वक्त करीब 38 साल के हैं। इस दौरान उन्होंने एक विश्व कीर्तिमान रच दिया है। उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसा है, जिसके बारे में ज्यादा सोचा नहीं जाता। हो सकता है कि मुश्फिकुर रहीम के कीर्तिमान को सुनकर आपको भी अजूबा लगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर्स में शुमार एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है, इसलिए ये और भी खास हो जाता है।
बिना कोई बॉल फेंके इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए सबसे ज्यादा रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 664 मैच खेलकर 34,357 रन बनाए हैं। यहां अगर बात इंटरनेशनल क्रिकेट की कर रहे हैं तो इसमें टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर रन बनाने की बात है। सचिन तो नंबर वन हैं, ये सभी जानते हैं, लेकिन क्या होगा, अगर आपको पता चले कि इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना एक भी बॉल फेंके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम हो गए हैं।
एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे
मुश्फिकुर रहीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी 15 हजार से कुछ ज्यादा रन बनाए हैं, यानी वे सचिन तेंदुलकर के करीब आधे पर हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर से लेकर नीचे तक जो भी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम से आगे हैं, उन्होंने कुछ ना कुछ बॉलिंग तो जरूर की है। लेकिन मुश्फिकुर रहीम बिना गेंदबाजी किए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कीर्तिमान एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर था, जो अब पीछे छूट गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ खेली 150 से भी ज्यादा रनों की पारी
एडम गिलक्रिस्ट ने अपने क्रिकेट करियर में 396 मैच खेलकर 15461 रन बनाए हैं। अब मुश्फिकुर रहीम उनसे आगे निकल गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मुश्फिकुर रहीम ने पहले दिन अपना शतक पूरा किया और इसके बाद 150 का आंकड़ा भी पार कर गए। वैसे तो शतक हर मायने में अहम होता है, लेकिन जो रिकॉर्ड मुश्फिकुर रहीम ने बनाया है, वो निश्चित रूप से उनके लिए बड़ी बात है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी गेंद फेंके बिना सबसे ज्यादा रन
15,509 : मुशफिकुर रहीम : बांग्लादेश
15,461 : एडम गिलक्रिस्ट : ऑस्ट्रेलिया
12,654 : क्विंटन डी कॉक : दक्षिण अफ्रीका
11,881 : जोस बटलर : इंग्लैंड