
PAK vs WI, 2nd Test: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच रावलपिंडी में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट का आज पहला दिन है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई है। पाकिस्तानी स्पिनरों ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी है। इस दौरान पाकिस्तान के 38 साल के स्पिनर नोमान अली ने गेंद से कहर बरपाते हुए हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है। नोमान अली ने अपने तीसरे ही ओवर में पहली 3 गेंदों पर लगातार 3 बल्लेबाजों को आउट कर सनसनी मचा दी। इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिनर बन गए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पारी का आगाज बेहद खराब रहा। वेस्टइंडीज ने 37 रन के भीतर ही अपने 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद 12वें ओवर में नोमान अली अपना तीसरा ओवर फेंकने आए और पहली 3 गेंदों पर विकेट चटकाते हुए शानदार हैट्रिक लेने का बड़ा कारनामा कर दिया। नोमान ने ओवर की पहली गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स, दूसरी गेंद पर टेविन इमलाच और तीसरी गेंद पर केविन सिंक्लेयर को अपना शिकार बनाया। ग्रीव्स और सिंक्लेयर कैच आउट हुए। दोनों खिलाड़ियों का कैच बाबर आजम ने लपका। वहीं, टेविन इमलाच को नोमान अली ने LBW आउट किया। ग्रीव्स ने एक रन बनाया लेकिन बाकी के दोनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर की बात की जाए तो टीम के 8 विकेट 18 ओवर में सिर्फ 64 रन पर गिर चुके हैं।
5वीं बार हुआ बड़ा कारनामा
पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5 बार हैट्रिक लेने का कारनामा हुआ है। नोमान अली से पहले वसीम अकरम, मोहम्मद सामी, नसीम शाह ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कमाल किया था। वसीम अकरम के नाम टेस्ट में 2 हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट में अब तक 43 गेंदबाजों ने मिलकर 47 बार हैट्रिक ली है। इनमें सिर्फ 4 गेंदबाज ही ऐसे हैं, जिनके नाम 2 टेस्ट हैट्रिक दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के ह्यूग ट्रम्बल और जिम्मी मैथ्यूज ने सबसे पहले 2-2 हैट्रिक झटकी थी। इसके बाद वसीम अकरम और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में 2 हैट्रिक लेने का बड़ा मुकाम हासिल किया।
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पड़ोसी मुल्क पहुंची ऑस्ट्रेलिया, इस तारीख से खेली जाएगी सीरीज
IND vs ENG: खत्म नहीं हो रहा इंतजार, धाकड़ खिलाड़ी की कब होगी वापसी