नीदरलैंड के 30 साल के तेज गेंदबाज विवियन किंगमा को ICC की तरफ से एक बड़ा झटका लगा है। 12 मई को उट्रेच में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 वनडे के बाद किए गए ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईसीसी ने उन्हें तीन महीने के लिए बैन कर दिया है।
विवियन किंगमा को डोपिंग टेस्ट में पाया गया पॉजिटिव
30 वर्षीय किंगमा को स्पोर्टपार्क मार्सचाल्केरवीर्ड मैदान पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैच के बाद टूर्नामेंट के दौरान किए गए टेस्ट में बेजोइलकोग्नाइन लेने के लिए पॉजिटिव पाया गया है। बेजोइलकोग्नाइन कोकीन का एक मेटाबोलाइट है जिसे आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के तहत दुरुपयोग का पदार्थ माना जाता है।
किंगमा ने स्वीकार किया अपना अपराध
किंगमा ने अपने इस अपराध को स्वीकार कर लिया है और वह यह साबित करने में भी सक्षम रहे कि उन्होंने टूर्नामेंट के बाहर इस ड्रग का सेवन किया था। इस वजह से किंगमा को तीन महीने के लिए बैन किया गया जिसकी शुरुआत 15 अगस्त से हो चुकी है। किंगमा यह साबित करने में सक्षम होते हैं कि उन्होंने आईसीसी द्वारा बताए गए ट्रीटमेंट प्रोग्राम को संतोषजनक ढंग से पूरा कर लिया है, तो उनके इस बैन को घटाकर एक महीने का किया जा सकता है।
रिकॉर्डबुक से हटाए गए किंगमा के रिकॉर्ड
12 मई को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेले गए वनडे मैच और 12 मई के बाद खेले गए अन्य मैचों में किंगमा के व्यक्तिगत रिकॉर्ड को रिकॉर्डबुक से हटा दिया गया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में विवियन किंगमा के आंकड़े
विवियन किंगमा के आंकड़ों की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 30 वनडे और 26 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। 30 वनडे मैच में विवियन ने अब तक 40 विकेट चटकाए हैं। वहीं 26 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 24 विकेट झटके हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनके आंकड़े शानदार हैं। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 24 और लिस्ट ए में उन्होंने 71 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2025: अब किससे होगा पाकिस्तान का अगला मुकाबला, सुपर 4 से बाहर होने का खतरा