
हेडिंग्ले, लीड्स में खेले जा रहे इंग्लैंड और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच में अब तक दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया है। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा, तो वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड भी 209 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था। टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी भारतीय टीम के नाम हो सकता था लेकिन टीम के फील्डर्स ने कुछ आसान कैच छोड़कर इस मैच में इंग्लैंड को वापसी करने का मौका दिया।
टीम इंडिया की खराब फील्डिंग को देखकर भड़के सुनील गावस्कर
लीड्स टेस्ट में दूसरे दिन टीम इंडिया की फील्डिंग को देखने के बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर काफी निराश नजर आए। उन्होंने कैच छोड़ने के लिए यशस्वी जायसवाल को जमकर लताड़ा। दिन का खेल खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस मैच के बाद कोई मेडल (बेस्ट फील्डिंग) दिया जाएगा। टी दिलीप मैच के बाद मेडल देते हैं। यह वाकई बहुत निराशाजनक था। यशस्वी जायसवाल बहुत अच्छे फील्डर हैं, लेकिन इस बार वह कुछ भी नहीं पकड़ पाए।
60 के स्कोर पर जायसवाल को मिला था जीवनदान
आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में ओली पोप का एक आसान सा कैच छोड़ा। पोप उस वक्त सिर्फ 60 रन बना पाए थे, वहीं जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने अपना शतक पूरा किया। इससे पहले रवींद्र जडेजा ने भी बेन डकेट का कैच छोड़ा था। वहीं जसप्रीत बुमराह ने दिन के आखिरी ओवर में हैरी ब्रूक को आउट कर दिया था, लेकिन वह गेंद नो बॉल थी।
बैटिंग सुपरहिट रहे थे यशस्वी जायसवाल
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 471 रन बनाने में कामयाब रही थी। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया था, वह 101 रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बल्ले से भी शतकीय पारी देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ें
बुमराह को लेकर टेंशन में हैं पूर्व कोच, टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट को लेकर कह दी ऐसी बात
4 साल बाद इंग्लैंड की टीम में होगी इस घातक गेंदबाज की वापसी! टेंशन में टीम इंडिया का खेमा