Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

इंग्लैंड ने कराची टेस्ट में खेला बड़ा दांव, सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की जगह सबसे युवा प्लेयर को दी जगह

इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर ही सीरीज अपने नाम कर ली थी। पाकिस्तान कराची टेस्ट में सीरीज बचाना चाहेगा।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: December 17, 2022 11:10 IST
कराची टेस्ट से पहले...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER ENGLAND CRICKET कराची टेस्ट से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का फोटोशूट

ENG vs PAK Karachi Test: इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज 22 साल बाद जीती थी। तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में जीत के साथ ही बेन स्टोक्स की टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया था। तीसरा और अंतिम टेस्ट कराची में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। इस मैच में सबसे उम्रदराज 40 वर्षीय जेम्स एंडरसन की जगह टीम के टेस्ट इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी रेहान अहमद ने डेब्यू किया है। 

इंग्लैंड के सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर

आपको बता दें कि रेहान ने 18 वर्ष 126 दिन की उम्र में ही इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू कर लिया है। लीस्टरशायर के खिलाड़ी रेहान से पहले इंग्लैंड के लिए ब्रायन क्लोज ने 1949 में 18 वर्ष 149 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। यानी इंग्लैंड ने अपना ही 73 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। पहला बदलाव फिरकी गेंदबाज रेहान के तौर पर हुआ है जो तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह आए और विकेटकीपर बेन फॉक्स ऑफ स्पिन आलराउंडर विल जैक्स की जगह टीम में शामिल किए गए।

पाकिस्तान ने भी किए 4 बदलाव

पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने भी इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया। पाकिस्तान की टीम इस मैच में चार बदलाव के साथ उतरी। इमाम-उल-हक की इंजरी के कारण शान मसूद को मौका दिया गया। वहीं लेफ्ट आर्म गेंदबाज नौमान अली को भी इस मुकाबले में जगह मिली। साथ ही इस मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अजहर अली को भी कराची टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जैक लीच।

पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, सऊद शकील, फहीम अशरफ, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद।

यह भी पढ़ें:-

PAK vs ENG 3rd Test Day 1 Live Score: कराची में पाकिस्तान के लिए लाज की लड़ाई, यहां देखें लाइव स्कोर

सिर्फ रोहित की कप्तानी में रन नहीं बना पा रहे हैं विराट, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement