Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम के स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

T20 एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम के स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

Pakistan Women Team: T20 एशिया कप 2024 के लिए पाकिस्तानी महिला टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है। टीम का कप्तान निदा डार को बनाया है। टीम में लंबे समय से बाहर चल रही कई प्लेयर्स की वापसी हुई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jul 01, 2024 7:36 IST, Updated : Jul 01, 2024 7:40 IST
Nida Dar- India TV Hindi
Image Source : GETTY Nida Dar

Pakistan Women Team T20 Asia Cup: महिला टी20 एशिया कप 19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका के दांबुला में आयोजित किया जाएगा। अब महिला टी20 एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। निदा डार को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। हाल ही में पाकिस्तानी टीम ने चार दिनों का ट्रेनिंग कैम्प किया था, जो शनिवार को कराची में खत्म हुआ। पाकिस्तानी टीम से आयशा जफर और नतालिया परवेज जैसी प्लेयर्स को बाहर कर दिया गया है। 

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

आयशा जफर, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शमास, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर को टी20 एशिया कप के लिए पाकिस्तानी महिला टीम में जगह नहीं मिली है। ये प्लेयर्स पिछले महीने इंग्लैंड का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा थीं। इसके अलावा सेलेक्टर्स ने  इरम जावेद, ओमैमा सोहेल, सैयदा अरूब शाह और तस्मिया रुबाब पर भरोसा जताया है। इरम जावेद, ओमैमा सोहेल, सैयदा अरूब शाह तीनों प्लेयर्स लंबे समय से टीम से बाहर चल रही थीं। तीनों प्लेयर्स ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था। लेकिन अब इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो गई है। 

22 साल की तेज गेंदबाज तस्मिया रुबाब टीम में इकलौती अनकैप्ड प्लेयर हैं। उन्होंने नवंबर 2023 में पाकिस्तान-ए के लिए वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ मैच खेले हैं। नेशनल वनडे टूर्नामेंट  2023-24 में मुल्तान की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 86 रन और 12 विकेट भी लिए। तस्मिया ने राष्ट्रीय महिला टी20 टूर्नामेंट 2023-24 में 6.36 की इकोनॉमी-रेट से चार विकेट भी लिए।

मुहम्मद वसीम है पाकिस्तानी महिला टीम के कोच

मुहम्मद वसीम को हाल ही में पाकिस्तानी महिला टीम का कोच बनाया गया है। अब्दुर रहमान स्पिन गेंदबाजी कोच हैं। वहीं जुनैद खान सहायक कोच हैं। टी20 एशिया कप के लिए पाकिस्तानी महिला टीम को भारत, नेपाल और यूएई के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया ग्रुप 'बी' में हैं। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। 

टी20 एशिया कप के लिए पाकिस्तानी महिला टीम का स्क्वाड: 

निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नशरा सुंधू, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब और तुबा हसन।

यह भी पढ़ें

ICC ने T20 WC के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, कोहली बाहर; इतने भारतीयों को मिली जगह

बारबाडोस में तूफान की वजह से फंसी भारतीय टीम, स्वदेश वापसी में लग सकता है अभी समय

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement