Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अजिंक्य रहाणे अपना कैच देख रह गए दंग, 40 की उम्र में इस खिलाड़ी ने मैदान पर दिखाई हैरतअंगेज फील्डिंग

अजिंक्य रहाणे अपना कैच देख रह गए दंग, 40 की उम्र में इस खिलाड़ी ने मैदान पर दिखाई हैरतअंगेज फील्डिंग

Ranji Trophy 2024-25: मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे का दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर टीम के कप्तान पारस डोगरा ने हवा में छलांग लगाते हुआ ऐसा शानदार कैच लपका जिसे देख सभी हैरान रह गए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 24, 2025 18:22 IST, Updated : Jan 24, 2025 18:22 IST
Paras Dogra
Image Source : BCCI DOMESTIC/X पारस डोगरा: अजिंक्य रहाणे का पकड़ा हैरतअंगेज कैच।

मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मुंबई की टीम इस मुकाबले में वापसी कर चुकी थी। दूसरे दिन के खेल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला जिसमें पहले जम्मू-कश्मीर टीम की पहली पारी जहां 206 रनों के स्कोर पर सिमटी तो वहीं मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 101 के स्कोर तक 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से शार्दुल ठाकुर ने तनुष कोटियन के साथ मिलकर ना सिर्फ टीम को मुश्किल हालात से वापस निकाला बल्कि स्कोर भी 274 रनों तक पहुंचा दिया था। दूसरे दिन के खेल में जम्मू-कश्मीर टीम की तरफ से मैदान पर शानदार फील्डिंग भी देखने को मिली, जिसमें उनके 40 साल के कप्तान पारस डोगरा ने मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे का हैरान कर देने वाला कैच लपका।

अजिंक्य रहाणे अपना कैच देख रह गए दंग

इस मुकाबले में मुंबई टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उनके कप्तान अजिंक्य रहाणे का नाम भी शामिल है जो दूसरी पारी में 36 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 16 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके। अजिंक्य रहाणे को उमर नजीर ने अपना शिकार बनाया, जिसमें रहाणे ने उनकी गेंद पर मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलने का प्रयास किया था लेकिन वह गेंद को हवा में खेलने से नहीं बच पाए। वहीं वहां पर फील्डिंग कर रहे जम्मू-कश्मीर टीम के कप्तान पारस डोगरा ने अपने दाईं तरफ हवा में डाइव लगाते हुए इस कैच को एक हाथ से लपक लिया। रहाणे जब आउट हुए तो वह भी अपना कैच देख दंग रह गए थे। इस मुकाबले में उमर नजीर ने दूसरी बार रहाणे को अपना शिकार बनाया।

शार्दुल और कोटियन की साझेदारी ने कराई मुंबई टीम की कप्तानी

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम ने 101 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियन ने मिलकर टीम को ना सिर्फ इस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला बल्कि मुकाबले में वापसी कराने में अहम भूमिका अदा की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मुंबई की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए थे जिसमें उनके पास कुल बढ़त 188 रनों की हो गई थी। शार्दुल ठाकुर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना दूसरा शतक लगाने के साथ 113 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे तो वहीं तनुष कोटियन भी 58 रन बनाकर नाबाद थे।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: दूसरे T20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, टीम में हो गया बदलाव

IND vs ENG: चेन्नई पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया मजेदार वीडियो

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement