Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 1996 के क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेताओं से मिले PM मोदी, जयसूर्या ने कही ये खास बात

1996 के क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेताओं से मिले PM मोदी, जयसूर्या ने कही ये खास बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1996 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Apr 05, 2025 22:47 IST, Updated : Apr 06, 2025 18:18 IST
PM Modi
Image Source : @NARENDRAMODI 1996 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्यों के साथ पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 1996 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी ऐतिहासिक जीत को याद किया। उन्होंने कहा कि इस टीम की सफलता ने दुनिया भर के खेल प्रेमियों को प्रेरित किया था। श्रीलंका की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने कोलंबो में टीम के प्रमुख खिलाड़ियों से बातचीत की, जिनमें कुमार धर्मसेना, अरविंद डिसिल्वा, सनथ जयसूर्या, चामिंडा वास, उपुल चंदना और मार्वन अटापट्टू शामिल रहे। मुलाकात के बाद 1996 में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले जयसूर्या ने कहा कि मोदी के साथ बातचीत एक शानदार अनुभव था। 

टीम ने पीएम मोदी को भेंट किया स्मृति चिह्न

टीम ने प्रधानमंत्री को एक विशेष स्मृति चिह्न भी भेंट किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि 1996 की वर्ल्ड कप विजेता श्रीलंकाई टीम से मिलना सौभाग्य की बात रही। इस टीम ने करोड़ों खेल प्रेमियों को प्रेरित किया है। प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री शुक्रवार रात द्विपक्षीय चर्चा और दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर के लिए यहां आये हैं।

अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में श्रीलंका बनी थी चैंपियन

गौरतलब है कि श्रीलंका ने 1996 के वर्ल्ड कप फाइनल में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर इतिहास रचा था। अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों पर रोका था और फिर अरविंद डिसिल्वा के नाबाद शतक की बदौलत 242 रनों का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

'PM मोदी को क्रिकेट की अच्छी समझ है'

इस खास मुलाकात के बाद डिसिल्वा ने मोदी के वैश्विक सम्मान की सराहना की, जबकि कालूवितरणा ने भारत के सदैव साथ खड़े रहने की बात कही। जयसूर्या ने इस बातचीत को बेहतरीन अनुभव बताया और वास ने कहा कि पीएम मोदी को क्रिकेट की अच्छी समझ है और उन्होंने 1996 के अभियान को विस्तार से याद किया। (PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement