क्रिकेट के खेल में अक्सर कई बार ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होती है। ऐसा ही पिछले कुछ सालों में देखने को मिला है, जिसमें कई खिलाड़ियों ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने के साथ चौंका दिया। हालांकि इसमें से कुछ प्लेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने बाद में अपने इस फैसले को वापस लेने के साथ फिर से मैदान पर अपने देश की तरफ से खेलने का फैसला लिया। अब इस लिस्ट में एक नाम साउथ अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का भी जुड़ गया है, जिन्होंने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेलने के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस ले लिया था।
डी कॉक की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी रही निराशाजनक
क्विंटन डी कॉक ने कुछ समय पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट के फैसले को वापस लेने के साथ फिर से देश के लिए खेलने का फैसला लिया। हालांकि डी कॉक की वापसी बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही जिसमें नामीबिया के खिलाफ एक मैच की टी20 सीरीज के मुकाबले में वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डी कॉक ने इस दौरान अपनी पारी में सिर्फ चार गेंदों का सामना किया। क्विंटन डी कॉक एक समय साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी के अहम प्लेयर्स में से एक थे, जिसमें अब उनकी फिर से वापसी के बाद क्या बल्ला उसी तरह से बोलता हुआ दिखाई देगा या नहीं इसको लेकर सवाल जरूर खड़े होंगे। क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप और फिर साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसमें डी कॉक की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
साउथ अफ्रीकी टीम बना सकी सिर्फ 134 रन
नामीबिया जो साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबान है वह अपने देश में पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेल रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में नामीबिया की तरफ से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में सिर्फ 134 के स्कोर पर अफ्रीकी टीम को रोक दिया। नामीबिया की तरफ से गेंदबाजी में ट्रम्पेलमैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए, इसके अलावा मैक्स हेइंगो ने 2 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल ने डॉन ब्रैडमेन को छोड़ा पीछे, विराट कोहली के रिकॉर्ड की भी कर ली बराबरी
शुभमन गिल का गजब कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे