Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गुरबाज-जादरान की जोड़ी ने कर दिखाया करिश्मा, गिलक्रिस्ट-हेडन से लेकर रोहित-कोहली भी छूट गए पीछे

गुरबाज-जादरान की जोड़ी ने कर दिखाया करिश्मा, गिलक्रिस्ट-हेडन से लेकर रोहित-कोहली भी छूट गए पीछे

AUS vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप सुपर 8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सेंट विसेंट के ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में अफगान टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए वर्ल्ड कप के इतिहास में एक नया कीर्तिमान भी बनाने का काम किया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jun 23, 2024 8:02 IST, Updated : Jun 23, 2024 8:02 IST
Rahmanullah Gurbaz And Ibrahim Zadran- India TV Hindi
Image Source : AP रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने एक बड़ा कीर्तिमान इस टूर्नामेंट के इतिहास में बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 राउंड के मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम को इस ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। गुरबाज और जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसके साथ ही उन्होंने कई पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया।

टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा 100 प्लस रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बनी

रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी की इस टी20 वर्ल्ड कप में ये तीसरी शतकीय ओपनिंग साझेदारी थी। इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक एडिशन में ये जोड़ी 3 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। वहीं जादरान और गुरबाज ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीन शतकीय साझेदारी की है। इस मैच में जादरान के बल्ले से जहां 48 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी देखने को मिली तो वहीं रहमनुल्लाह गुरबाज ने 49 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली।

टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी

रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान - 3 (साल 2024)

एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन - 2 (साल 2007)

रोहित शर्मा और विराट कोहली - 2 (साल 2014)

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान - 2 (साल 2021)

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 100 प्लस रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम - 3

रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान - 3

ये भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का सबसे बड़ा कमाल, ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय

टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, टूर्नामेंट के बीच पांड्या पर कह गए ये बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement