Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सिर्फ 8 विकेट लेते ही इस दिग्गज का कीर्तिमान ध्वस्त करेंगे जडेजा, CSK के लिए होगा कमाल

सिर्फ 8 विकेट लेते ही इस दिग्गज का कीर्तिमान ध्वस्त करेंगे जडेजा, CSK के लिए होगा कमाल

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा पिछले कुछ सालों से चेन्नई सुपर किंग्स की अहम कड़ी हैं। वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाते आए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 23, 2025 12:50 IST, Updated : Mar 23, 2025 12:50 IST
रवींद्र जडेजा
Image Source : GETTY रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा की गिनती बेहतरीन गेंदबाजों में होती है और उनके स्पिन के जादू से बच पाना आसान नहीं है। वह जल्दी अपना ओवर पूरा कर लेते हैं और बल्लेबाजों को गेंद समझने का कोई मौका नहीं देते हैं। अब आईपीएल 2025 में उनके पास एक बड़ा कीर्तिमान बनाने का सुनहरा मौका है। अगर आईपीएस 2025 में वह 8 विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो वह ड्वेन ब्रावों का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर देंगे। 

CSK के लिए अभी तक आईपीएल में लिए हैं 133 विकेट

रवींद्र जडेजा साल 2012 से ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। बीच में जब चेन्नई पर दो साल का बैन लगा था, तब वह गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के 172 मैचों में 133 विकेट हासिल किए हैं। अगर आईपीएल 2025 में वह 8 विकेट और लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह CSK के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन जाएंगे और ड्वेन ब्रावो को पीछे कर देंगे। ब्रावो ने अभी तक सीएसके के लिए आईपीएल में 140 विकेट हासिल किए हैं। 

CSK के लिए सबसे ज्यादा IPL विकेट लेने वाले बॉलर: 

  • ड्वेन ब्रावो- 140 विकेट
  • रवींद्र जडेजा- 133 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन- 90 विकेट
  • एबी मोर्केल- 76 विकेट
  • दीपक चाहर- 76 विकेट

3000 रन पूरे करने से सिर्फ 41 रन हैं दूर

रवींद्र जडेजा अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के अलावा शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह निचले क्रम पर उतरकर बेहतरीन बॉलिंग करने में माहिर हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 240 मैचों में कुल 2959 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं। वह तीन हजार आईपीएल रन पूरे करने से सिर्फ 41 रन दूर हैं। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अभी तक वह आईपीएल में 160 विकेट ले चुके हैं। 

IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड: 

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रविंद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम करन, अंशुल कंबोज, दीपक हुड्डा, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नैथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement