Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित और जडेजा की जोड़ी ने किया बड़ा कमाल, तोड़ दिया 39 साल पुराना रिकॉर्ड

रोहित और जडेजा की जोड़ी ने किया बड़ा कमाल, तोड़ दिया 39 साल पुराना रिकॉर्ड

India vs England: राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से जहां शतकीय पारी देखने को मिली तो वहीं उनके और जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी देखने को मिली।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Feb 15, 2024 16:19 IST, Updated : Feb 15, 2024 16:21 IST
Rohit Sharma And Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि शुरुआती तीन विकेट भारतीय टीम ने सिर्फ 33 के स्कोर तक गंवा दिए थे। इसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रजत पाटीदार का विकेट शामिल था। इसके बाद नंबर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर रवींद्र जडेजा उतरे और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 204 रनों की साझेदारी भी की।

मोहम्मद अजहरुद्दीन और मोहिंदर अमरनाथ की साझेदारी का तोड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में भारतीय टीम की तरफ से एक भी शतकीय साझेदारी देखने को नहीं मिली थी। रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने मिलकर राजकोट टेस्ट मैच के पहले दिन ही 204 रनों की साझेदारी करने के साथ 39 साल पुराने एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे विकेट के लिए टेस्ट मैच भारतीय टीम की तरफ से ये तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले साल 1985 में चेन्नई के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन और मोहिंदर अमरनाथ के बीच चौथे विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी देखने को मिली थी।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी

  • सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली, हेडिंग्ले टेस्ट मैच (साल 2002) - 249 रन
  • विजय मांजरेकर और विजय हजारे, हेडिंग्ले टेस्ट मैच (साल 1952) - 222 रन
  • रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा, राजकोट टेस्ट मैच (साल 2024) - 204 रन
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन और मोहिंदर अमरनाथ, चेन्नई टेस्ट मैच (साल 1985) - 190 रन
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन और संजय मांजरेकर, ओल्ड ट्रैफर्ड (साल 1990) - 189 रन

साल 2019 के बाद टेस्ट में घर पर चौथे विकेट के लिए पहली दोहरी शतकीय साझेदारी

भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2019 के बाद ये पहली चौथे विकेट के लिए दोहरी शतकीय साझेदारी है। इससे पहले अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा के बीच रांची टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में चौथे विकेट के लिए 267 रनों की साझेदारी देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा का बड़ा कीर्तिमान, 17 साल पुराना सौरव गांगुली का रिकॉर्ड ध्वस्त

ग्लेन फिलिप्स ने टेस्ट क्रिकेट में लपका हैरतअंगेज कैच, फैंस भी देखकर रह गए हैरान, देखें Video

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement