Friday, March 29, 2024
Advertisement

Rohit Sharma: 'यह बकवास है...,' रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट पर दिया बड़ा बयान; पाकिस्तान को भी हिटमैन की चेतावनी

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर कहा कि, हम 80-90 प्रतिशत तैयार हैं। पाकिस्तान से पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार पर भी उन्होंने बयान दिया।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published on: August 19, 2022 8:24 IST
रोहित शर्मा- India TV Hindi
Image Source : BCCI रोहित शर्मा

Highlights

  • रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट के भविष्य पर उठ रही आवाजों को बताया बकवास
  • एशिया कप 2022 की तैयारियों पर भी भारतीय कप्तान ने दिया बयान
  • आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले रोहिन ने पाकिस्तान को भी चेताया

Rohit Sharma: पिछले कुछ दिनों से लगातार टी20 के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं। इसी को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट की चमक फीकी होने जैसी बातों को खारिज करते हुए कहा कि, उनके लिए खेल के सभी प्रारूप महत्वपूर्ण हैं। दुनियाभर में लगातार बढ़ती टी20 लीग के कार शेड्यूल काफी बिजी होता जा रहा है और इसके चलते शीर्ष खिलाड़ियों (बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट) को कुछ कड़े फैसले लेने पर बाध्य होना पड़ा है। यही प्रमुख कारण है जिसके चलते वनडे क्रिकेट के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।

इसी को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के एक कार्यक्रम में कहा था कि, ‘‘मेरा नाम ही वनडे क्रिकेट से बना है। यह सब बेकार की बातें हैं। लोग पहले टेस्ट क्रिकेट (के खतरे में होने) की बातें कर रहे थे। मेरे लिए क्रिकेट महत्वपूर्ण है, भले ही कोई भी प्रारूप हो। मैं कभी नहीं कहूंगा कि वनडे खत्म हो रहा है या टी20 खत्म हो रहा है या फिर टेस्ट क्रिकेट अंत के करीब है। काश एक और फॉर्मेट भी होता क्योंकि मेरे लिए इस खेल को खेलना सबसे महत्वपूर्ण है। हर किसी की पसंद होती है कि वह किस प्रारूप में खेलना चाहता है और किस में नहीं, लेकिन मेरे लिए सभी तीनों फॉर्मेट अहम हैं।’’ 

पाकिस्तान को रोहित की चेतावनी!

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम कुछ ही दिनों एशिया कप खेलने उतरेगी, जो इस महीने के अंत में शुरू हो रहा है। भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरूआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। पिछली बार दोनों टीमें जब पिछले साल टी20 विश्व कप में एक दूसरे से भिड़ीं थीं तो भारत को 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसे लेकर रोहित ने कहा, ‘‘हम पिछले साल दुबई में पाकिस्तान से खेले थे, जिसमें निश्चित रूप से नतीजा हमारे हक में नहीं रहा था। लेकिन टीम अब अलग अंदाज में खेल रही है और हमनें अलग तरीके से तैयारी की है इसलिये तब से अब तक काफी चीजें बदल गई हैं।’’

एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया तैयार

एशिया कप में डिफेंडिंग चैम्पियन भारत रिकॉर्ड आठवीं बार इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेगा। इस पर बोलते हुए रोहित ने कहा, ‘‘एशिया कप में हमारा ध्यान इस पर होगा कि हम बतौर टीम क्या हासिल करते हैं, जिसमें हम यह नहीं सोचेंगे कि हम किससे भिड़ रहे हैं, वो भले ही पाकिस्तान हो, बांग्लादेश हो या फिर श्रीलंका। बतौर टीम हम एशिया कप से पहले कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं। हमें इस प्रक्रिया को जारी रखना होगा।’’ वहीं टी20 विश्व कप इस साल के अंत में होना है और इसकी तैयारियों पर रोहित ने कहा, ‘‘लगभग 80 से 90 प्रतिशत टीम तैयार है।’’ 

जिम्बाब्वे को हराते ही भारत ने बनाया दमदार रिकॉर्ड, धवन-गिल की जोड़ी ने 4 में 3 पारियो में छुआ 100 का आंकड़ा

उन्होंने आगे कहा, ‘‘अब भी टी20 विश्व कप में ढाई महीने के करीब का समय बचा है। इससे पहले हमें एशिया कप में खेलना है और फिर ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो घरेलू सीरीज हैं। इसमें अगर बदलाव होते हैं तो तीन-चार बदलाव हो सकते हैं जो परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। हम अभी तक भारत में खेल रहे थे और फिर संयुक्त अरब अमीरात में खेलेंगे इसलिए हमारे लिए ऑस्ट्रेलिया में हालात अलग होंगे। हमें देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया में हमारी टीम के लिए क्या ठीक रहता है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement