Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे को हराते ही टीम इंडिया ने बनाया एक दमदार रिकॉर्ड, धवन-गिल की जोड़ी ने 4 में 3 पारियो में छुआ 100 का आंकड़ा

IND vs ZIM: भारत ने तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 10 विकेट से जीत 1-0 की बढ़त बना ली है। शिखर धवन और शुभमन गिल ने नाबाद 192 रनों की साझेदारी की।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published on: August 19, 2022 7:48 IST
शुभमन गिल और शिखर धवन- India TV Hindi
Image Source : PTI शुभमन गिल और शिखर धवन

Highlights

  • भारत ने जिम्बाब्वे को पहले वनडे में 10 विकेट हराया
  • शुभमन गिल और शिखर धवन ने की तीसरी शतकीय साझेदारी
  • 20 अगस्त को खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। भारतीय गेंदबाजों के बाद शिखर धवन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में एक दमदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं धवन और गिल की जोड़ी ने पिछली चार पारियों में से तीसरी बार 100 से अधिक रनों की साझेदारी पूरी की।

आपको बता दें कि भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में यह लगातार 13वीं जीत है। भारतीय टीम की जीत का यह सिलसिला साल 2013 में शुरू हुआ था। तब से अब तक भारत लगातार 13 बार जिम्बाब्वे को मात दे चुका है। टीम इंडिया का वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम के खिलाफ यह लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है। इससे पहले भारत ने 1988 से 2004 तक बांग्लादेश को लगातार 12 बार वनडे क्रिकेट में हराया था। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट:-

ODI में किसी टीम के खिलाफ भारत की लगातार सबसे ज्यादा जीत

  1. 13* बनाम जिम्बाब्वे (2013-22)
  2. 12 बनाम बांग्लादेश (1988-04)
  3. 11 बनाम न्यूजीलैंड (1986-88)
  4. 10 बनाम जिम्बाब्वे (2002-05)

धवन और गिल की जोड़ी का जलवा बरकरार

शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज के तीनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी इस जोड़ी ने पहले मुकाबले में जमकर रन बरसाए। पिछली चार पारियों में तीसरी बार इस जोड़ी ने 100 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में धवन और गिल की जोड़ी ने 192 रन जोड़े और टीम को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई। भारत की वनडे क्रिकेट में 10 विकेट की जीत में यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 

पिछली 4 पारियों में धवन-गिल की साझेदारियां

  1. 119 बनाम वेस्टइंडीज, पहला वनडे
  2. 48 बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे
  3. 113 बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे
  4. 192* बनाम जिम्बाब्वे, पहला वनडे

IND vs ZIM :पहले वनडे में शिखर धवन और शुभमन गिल का जलवा, जिम्बाब्वे में की रिकॉर्ड ओपनिंग पार्टनरशिप

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 189 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने भी एक विकेट अपने नाम किया। जिम्बाब्वे और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार 20 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच भी हरारे स्पोर्ट क्लब में खेला जाएगा। इस मैच में भी फैंस की निगाहें शुभमन गिल और शिखर धवन पर टिकी रहेंगी। वहीं भारत अगर यहां जीतता है तो सीरीज जीतने के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ यह उसकी लगातार 14वीं वनडे जीत होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement