Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: रोहित शर्मा के लिए लकी रहा है कटक का स्टेडियम, 24 रन बनाते ही कर देंगे बड़ा कमाल

IND vs ENG: रोहित शर्मा के लिए लकी रहा है कटक का स्टेडियम, 24 रन बनाते ही कर देंगे बड़ा कमाल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजरें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर रहने वाली हैं, जो पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे रोहित के लिए ये बतौर बल्लेबाज ये मुकाबला काफी अहम रहने वाला है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 08, 2025 12:47 IST, Updated : Feb 08, 2025 12:47 IST
रोहित शर्मा
Image Source : PTI Rohit Sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अभी सभी फैंस की नजरें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर टिकी हुईं हैं। रोहित इस सीरीज के पहले मुकाबलों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस पारी के बाद उन्हें आलोचना का काफी सामना भी करना पड़ा था, ऐसे में अब सभी की नजरें दूसरे वनडे मैच पर रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर टिकी हुईं हैं। रोहित के लिए एक जो सबसे अच्छी बात है कि कटक का बाराबती स्टेडियम उनके लिए बतौर बल्लेबाज काफी लकी रहा है, जिसमें उनका यहां पर बल्ला अब तक बोलता हुआ दिखाई दिया है।

कटक में 70 से अधिक के औसत से रोहित शर्मा ने बनाए हैं रन

रोहित शर्मा का कटक के बाराबती स्टेडियम में रिकॉर्ड देखा जाए तीन वनडे मैचों में बल्लेबाजी की है जिसमें वह 71.50 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 143 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इसमें से 2 बार रोहित के बल्ले से अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। रोहित के लिए ये आंकड़े काफी राहत भरे जरूर होंगे जिसे देख उनका आत्मविश्वास भी थोड़ा बढ़ेगा। कटक की पिच पर वैसे भी बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है ऐसे में रोहित के पास दूसरे वनडे मैच में बड़ी पारी खेलने का मौका होगा। वहीं यदि रोहित ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो एक बड़ा कमाल भी करने में कामयाब होंगे।

रोहित 24 रन बनाते ही इस लिस्ट के टॉप-10 बल्लेबाजों में होंगे शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में यदि रोहित शर्मा 24 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की टॉप-10 लिस्ट में अपनी जगह बना लेंगे। रोहित अभी 11वें नंबर पर हैं जिसमें वह 10वें नंबर पर काबिज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे जिन्होंने वनडे में कुल 10889 रन बनाए हैं। वहीं यदि रोहित 134 रनों की पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 11,000 रन पूरा कर लेंगे, जिसमें वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वनडे में विराट कोहली के बाद दूसरे खिलाड़ी होंगे।

ये भी पढ़ें

Ranji Trophy: क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की जंग आज से होगी शुरू, इन प्लेयर्स पर रहेगी सभी की नजरें

सैम कोंस्टास ने बीच दौरे से वापस घर भेजे जाने पर दिया पहला रिएक्शन, बताया क्यों ट्रेविस हेड ने किया उन्हें रिप्लेस

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement