Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सैम कोंस्टास ने बीच दौरे से वापस घर भेजे जाने पर दिया पहला रिएक्शन, बताया क्यों ट्रेविस हेड ने किया उन्हें रिप्लेस

सैम कोंस्टास ने बीच दौरे से वापस घर भेजे जाने पर दिया पहला रिएक्शन, बताया क्यों ट्रेविस हेड ने किया उन्हें रिप्लेस

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी श्रीलंका के दौरे पर है, जिसमें वह अभी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में सैम कोंस्टास को भी जगह मिली थी लेकिन उन्हें दूसरे मुकाबले से एक दिन पहले वापस घर भेज दिया गया था, जिसपर अब कोंस्टास ने पहली बार बयान दिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 08, 2025 10:36 IST, Updated : Feb 08, 2025 10:36 IST
Sam Konstas
Image Source : GETTY सैम कोंस्टास

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल के मैदान पर खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकतरफा तरीके से अपने नाम किया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भी उनकी बढ़त काफी मजबूत दिखाई दे रही है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बड़ा फैसला लिया था जिसमें उन्होंने टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा युवा ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास को वापस घर भेज दिया था। कोंस्टास को पहले मुकाबले के लिए भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी जिसमें उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया था। अब कोंस्टास ने घर वापस पहुंचने के बाद पहली बार इसपर अपना बयान दिया है।

मैं समझ सकता हूं कि आखिर क्यों ट्रेविस हेड को मिली ओपनिंग करने की जिम्मेदारी

सैम कोंस्टास ने कोड स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं स्क्वाड का हिस्सा था और इसमें कोई शक नहीं कि वहां पर स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा के रूप में एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद थे, जो अलग-अलग परिस्थितियों में किस तरह खेलते हैं इसे सीखने को मिला। मुझे पता है कि मैं वापस घर क्यों भेजा गया। अभी मैं सीखने की प्रक्रिया में हूं और अब अगली बार जब भी मुझे टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा मैं उसे दोनों हाथों से लपकने की कोशिश करूंगा। मुझे पता है कि ट्रेविस हेड को ओपनिंग करने की जिम्मेदारी क्यों मिली क्योंकि वह एक महान खिलाड़ी हैं और बल्लेबाजी के दौरान वह गेंदबाजों पर काफी दबाव बनाकर भी रखते हैं।

कोंस्टास शेफील्ड शील्ड में खेल रहे हैं मुकाबला

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोंस्टास को वापस घर भेजने का फैसला इसलिए लिया था ताकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली फर्स्ट क्रिकेट ट्रॉफी शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स टीम की तरफ से क्वींसलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने का मौका मिल सके। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पहली बार कोंस्टास अपने करियर में को रेड बॉल मैच खेलेंगे। कोंस्टास ने दिसंबर 2024 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें

स्टीव स्मिथ ने तोड़ डाला रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड, हासिल किया नंबर-1 का सिंहासन

दूसरे वनडे में खेलेंगे कोहली या नहीं? उपकप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले साफ कर दी पूरी तस्वीर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement