Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बाबर आजम को एक और झटका, शाहीन अफरीदी ने कप्तान बनते ही लिया बड़ा फैसला

बाबर आजम को एक और झटका, शाहीन अफरीदी ने कप्तान बनते ही लिया बड़ा फैसला

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 12 जनवरी से होगा। इसमें शाहीन शाह अफरीदी पहली बार कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 10, 2024 13:16 IST, Updated : Jan 10, 2024 13:16 IST
Babar Azam - India TV Hindi
Image Source : AP बाबर आजम को एक और झटका

Babar Azam Pakistan vs Newzealand T20I Series : ऑस्ट्रेलिया से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हारने के बाद पाकिस्तानी टीम अब न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होना है, इसके लिए टीम तैयारी में जुटी है। इस बीच पहली बार शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तानी टीम की कमान टी20 इंटरनेशनल में संभालते हुए नजर आएंगे। कप्तान बनने के बाद और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले शाहीन शाह अफरीदी ने पूर्व कप्तान बाबर आजम को लेकर बड़ा फैसला किया है। 

बाबर आजम को छोड़ना पड़ सकता है ओपनिंग स्लॉट, सईम अयूब कर सकते हैं ओपनिंग 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 12 जनवरी को खेला जाएगा। इससे पहले खबर आ रही है कि पूर्व कप्तान बाबर आजम को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदार नहीं दी जाएगी। वनडे में तो बाबर आजम नंबर तीन पर आते हैं, वहीं टी20 में वे ओपनिंग की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान के साथ निभाते चल आ रहे हैं। इस बीच जब से वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को करारी हार मिली है, उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव हो रहा है। अब पीटीआई के हवाले से खबर सामने आई है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद रिजवान के साथ सईम अयूब को बतौर सलामी ​बल्लेबाज उतारा जाएगा। पता चला है कि टी20 मुकाबले से पहले सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान को नई गेंद से प्रैक्टिस कराई गई। वहीं बाबर आजम और फखर जमां नेट्स पर स्पिन गेंदबाजों को खेलते हुए दिखाई दिए। 

बाबर आजम नंबर तीन और फखर जमां चौथे स्थान पर खेलेंगे

पता चला है कि टीम के नए कप्तान शाहीन शाह अफरीदी और हाई परफार्मेंस कोच यासिर अराफात के साथ ही टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने इस बारे में बाबर आजम से बात की और इसके बाद उनके नंबर तीन पर खेलना तय किया गया है। बाबर आजम अभी तीन महीने पहले तक पाकिस्तान की तीनों फॉर्मेट टीम के कप्तान थे, लेकिन अ​ब वे केवल खिलाड़ी ही बनकर रह गए हैं। यहां तक कि उनसे ओपनिंग का स्लॉट भी लिया जा रहा है।  सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग करेंगे, वहीं बाबर आजम के तीन नंबर पर आने का मतलब ये भी हुआ कि फखर जमां चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने आएंगे। अभी कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से ऐलान किया गया था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मोहम्मद रिजवान पाकिस्तानी टीम के उपकप्तान होंगे। देखना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट की नई सोच क्या उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिलाने में कामयाब होती है। 

पाकिस्तान टीम : शाहीन अफरीदी (कप्तान), आमिर जमाल, अब्बास अफरीदी, आजम खान, अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, उसामा मीर, जमान खान।

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

संजू सैमसन के लिए मौका, क्या टी20 विश्व कप 2024 खेलेंगे!

रोहित शर्मा और विराट कोहली के सामने बड़ा चैलेंज, कैसे करेंगे इसको फेस

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement