भारतीय टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर जब स्क्वाड का ऐलान हुआ तो उसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई, जिनको अब इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बीसीसीआई की तरफ से नियुक्त कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की स्क्वाड में रोहित शर्मा को भी जगह मिली है जो बतौर प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा विराट कोहली भी इस सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। अब शुभमन गिल का वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने टारगेट का भी खुलासा किया है।
हमारा सबसे बड़ा टारगेट साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप है
शुभमन गिल ने वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद बीसीसीआई की तरफ से पोस्ट किए वीडियो में दिए अपने पहले बयान में कहा कि हमारा सबसे बड़ा टारगेट साल 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप है। गिल ने कहा कि हमें साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले लगभग 20 मैच खेलने का मौका मिलेगा, ऐसे में हमारी कोशिश हर सीरीज को उसी दिशा में देखते अपनी तैयारियों को ध्यान रखते हुए खेलने की रहने वाली हैं। मेरे लिए भारतीय टीम को वनडे में लीड करना एक सम्मान की बात और मैं उम्मीद करता हूं कि इस जिम्मेदारी पर सभी की उम्मीदों पूरी तरह से खरा उतर पाऊंगा।
रोहित और कोहली का अभी वर्ल्ड कप में खेलने को कुछ साफ नहीं
साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने शुभमन गिल को वनडे में टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त करने का फैसला लिया ताकि उन्हें वर्ल्ड कप से पहले खुद को इस जिम्मेदारी के लिए तैयार करने का पूरा मौका मिल सके। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को वनडे में नया कप्तान नियुक्त करने के बाद दिए अपने बयान में कहा कि तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान रखना व्यावहारिक रूप से सही नहीं है। हम साल 2027 के वर्ल्ड कप से सिर्फ 2 साल दूर हैं और इस फॉर्मेट में हम काफी कम मुकाबले भी खेल रहे हैं। अभी हमारा ध्यान अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप है। हमें वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी प्लानिंग को शुरू करना होगा, ताकि खिलाड़ियों को तैयार होने का पूरा समय मिल सके।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा का कैसा है बतौर कप्तान रिकॉर्ड? टी20 वर्ल्ड कप से लेकर टीम इंडिया ने जीते ये खिताब