Tuesday, July 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड की कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, ODI वर्ल्ड कप होगा आखिरी टूर्नामेंट

न्यूजीलैंड की कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, ODI वर्ल्ड कप होगा आखिरी टूर्नामेंट

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बाद न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेंगी। उन्होंने 2006 में इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 17, 2025 8:49 IST, Updated : Jun 17, 2025 9:27 IST
Sophie Divine
Image Source : GETTY सोफी डिवाइन

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वह भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वुमेंस ODI वर्ल्ड कप 2025 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगी। लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वह T20I में खेलती रहेंगी। न्यूजीलैंड बोर्ड एक दो दिन में महिला टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाला था, उससे ठीक पहले डिवाइन ने ODI से संन्यास ने लिया। ऐसे में एक बात तो साफ है कि उनका नाम अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं होगा। उनके पास अब सिर्फ टी-20 फॉर्मेट का कॉन्ट्रैक्ट का होगा।

वनडे फॉर्मेट में सोफी डिवाइन के आंकड़े कैसे हैं?

सोफी डिवाइन की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है। उन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में 2006 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। डिवाइन (152 मैच) न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में सूजी बेट्स के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उनके आंकड़ों के बारे में बात करें तो वनडे में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच सकती है डिवाइन

आगामी वनडे वर्ल्ड कप में सोफी डिवाइन के पास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचने का मौका होगा। उन्हें नंबर तीन पर पहुंचने और डेबी हॉकली को पीछे छोड़ने के लिए 54 रनों की जरूरत है। उन्होंने वनडे में अब तक 3990 रन बनाए हैं। डिवाइन वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली दूसरी महिला बल्लेबाज हैं, उनके नाम 8 शतक दर्ज हैं। वहीं सूजी बेट्स 13 शतक के साथ पहले नंबर पर हैं।

गेंदबाजी में भी डिवाइन का रिकॉर्ड है शानदार

गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अब तक 152 वनडे मैचों में 107 विकेट लिए हैं। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ली ताहूहू के बाद दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के लिए अभी तक इन्हीं दोनों गेंदबाजों ने वनडे में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। अब देखना ये होगा कि इस आने वाले वर्ल्ड कप में सोफी डिवाइन का प्रदर्शन कैसा रहता है और उनकी कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

यह भी पढ़ें

NED vs NEP: T20I क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, एक ही मैच में 3 सुपर ओवर, यह टीम बनी विजेता

करुण नायर ने आर अश्विन के सामने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'ये मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement