Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. करुण नायर ने आर अश्विन के सामने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'ये मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था'

करुण नायर ने आर अश्विन के सामने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'ये मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था'

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए करुण नायर टीम इंडिया का हिस्सा हैं। लगभग आठ साल के बाद करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 17, 2025 07:51 am IST, Updated : Jun 17, 2025 07:53 am IST
Karun Nair- India TV Hindi
Image Source : GETTY करुण नायर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में करुण नायर को शामिल किया गया है। लगभग आठ साल के बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि हेडिंग्ले लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में नायर भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे। इसी बीच करुण नायर ने हाल ही में आर अश्विन के साथ एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

2022 मेरे करियर का सबसे मुश्किल दौर था- करुण नायर

नायर ने 2022 के अंत को अपने करियर का सबसे मुश्किल और अंधकारमय समय बताया। आपको बता दें कि उसी दौरान नायर ने एक ट्वीट में लिखा था कि 'डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो’। उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। वहीं पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ एक इंटरव्यू में नायर ने कहा कि उनके साथ जिस तरह की घटनाएं घटी उस संबंध में वह यही कहेंगे कि उनके लिए 2022 का अंत काफी अंधकारमय था। उनके लिए बहुत भावनात्मक दौर था। उन्हें लगता है कि उनके लिए यह सबसे कठिन समय था। 2018 से भी अधिक कठिन, सबसे मुश्किल दौर।

मैं अपने जीवन का आनंद ले रहा हूं- करुण नायर

करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था। टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। नायर को तिहरा शतक लगाने के बावजूद कुछ मैचों के बाद ही टीम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने इसको लेकर भी अपना पक्ष रखा। 

उन्होंने कहा कि वापस से वह उस दौर में नहीं जाना चाहते हैं जहां वह कुछ साल पहले थे। नायर ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस समय कम से कम वह बहुत आभारी हैं। वह शिकायत करने के उस दौर से आगे निकल चुके हैं। वह अपना जीवन जी रहे हैं और वही कर रहे हैं जो उन्हें पसंद है।

टेस्ट टीम से बाहर किए जाने को लेकर क्या बोले नायर?

टेस्ट टीम से बाहर किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं समझ नहीं पाया कि क्या हो रहा था। चेन्नई में 300 रन बनाने के बाद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज थी और फिर टीम को 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेलना था। वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। नायर समझ नहीं पाए कि उनके साथ क्या हो रहा है। ऐसे में उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापस जाना पड़ा। करुण नायर का मानना है कि अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक दो पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होते तो वह टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते थे।

(INPUT: PTI)

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement