
SRH vs LSG: आईपीएल 2025 के 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के बीच में खेला गया। इस मैच को लखनऊ की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीजन में अपनी जीत का खाता भी खोल लिया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें ट्रेविस हेड के बल्ले से 47 तो वहीं अनिकेत वर्मा ने 36 रनों की अहम पारी खेली। इस मैच में लखनऊ की टीम के लिए गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर का कमाल देखने को मिला जो 4 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की तरफ से निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के बल्ले से बेहतरीन अर्धशतकीय पारी देखने को मिली जिसके दम पर उनकी टीम मुकाबले को एकतरफा अपने नाम करने में कामयाब रही। निकोलस पूरन ने जहां 26 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली तो वहीं मार्श ने 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
यहां पर देखिए सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच का स्कोर