Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SRH vs LSG: लखनऊ की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी मात, 5 विकेट से मुकाबला किया अपने नाम

SRH vs LSG: लखनऊ की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी मात, 5 विकेट से मुकाबला किया अपने नाम

SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है। लखनऊ की टीम को इस मैच में जीत के लिए 191 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 16.1 ओवर्स में हासिल कर लिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 27, 2025 18:01 IST, Updated : Mar 27, 2025 23:07 IST
निकोलस पूरन और मिचेल...
Image Source : AP निकोलस पूरन और मिचेल मार्श

SRH vs LSG: आईपीएल 2025 के 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के बीच में खेला गया। इस मैच को लखनऊ की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीजन में अपनी जीत का खाता भी खोल लिया है। लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें ट्रेविस हेड के बल्ले से 47 तो वहीं अनिकेत वर्मा ने 36 रनों की अहम पारी खेली। इस मैच में लखनऊ की टीम के लिए गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर का कमाल देखने को मिला जो 4 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की तरफ से निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के बल्ले से बेहतरीन अर्धशतकीय पारी देखने को मिली जिसके दम पर उनकी टीम मुकाबले को एकतरफा अपने नाम करने में कामयाब रही। निकोलस पूरन ने जहां 26 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली तो वहीं मार्श ने 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

यहां पर देखिए सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच का स्कोर

 

Latest Cricket News

SRH vs LSG live Score Update

Auto Refresh
Refresh
  • 11:06 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दर्ज की सीजन की पहली जीत

    लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 191 रनों के टारगेट का पीछा 16.1 ओवर्स में करते हुए इस सीजन अपनी जीत का खाता भी खोल लिया है। लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन के बल्ले से 70 रनों की मैच विनिंग पारी देखने को मिली।

  • 10:53 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ऋषभ पंत 15 रन बनाकर हुए आउट

    लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 164 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट कप्तान ऋषभ पंत के रूप में गंवाया है जो 15 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे।

  • 10:42 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    लखनऊ ने गंवाया चौथा विकेट

    लखनऊ सुपर जाएंट्स को एसआरएच के खिलाफ 154 के स्कोर पर चौथा झटका आयुष बदोनी के रूप में लगा है जो सिर्फ 6 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार बने हैं।

  • 10:33 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    मिचेल मार्श 52 रन बनाकर हुए आउट

    लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 191 रनों का पीछा करते हुए 138 के स्कोर पर तीसरा झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा है जो 31 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलने के बाद पैट कमिंस का शिकार बनाए। लखनऊ की टीम ने 11 ओवर्स खत्म होने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं।

  • 10:23 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    निकोलस पूरन 26 गेंदों में 70 रन बनाकर हुए आउट

    लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 120 के स्कोर पर दूसरा झटका निकोलस पूरन के रूप में लगा है जो 26 गेंदों में 70 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए।

  • 10:06 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    लखनऊ ने 7 ओवर्स में बनाए 96 रन

    लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 7 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। निकोलस पूरन 61 और मिचेल मार्श 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब लखनऊ को जीत के लिए 78 गेंदों में 95 रन और बनाने हैं।

  • 9:56 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 5 ओवर्स में बनाए 66 रन

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 5 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं, जिसमें निकोलस पूरन 35 तो वहीं मिचेल मार्श 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 9:49 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    लखनऊ ने 3 ओवर्स में बनाए 31 रन

    लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए तीन ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं। निकोलस पूरन 18 तो वहीं मिचेल मार्श 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 9:39 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    एडन माक्ररम एक रन बनाकर हुए आउट

    लखनऊ सुपर जाएंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 4 के स्कोर पर पहला झटका एडन माक्ररम के रूप में लगा है जो सिर्फ एक रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।

  • 9:13 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    सनराइजर्स हैदराबाद को लगा 9वां झटका

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में 181 के स्कोर पर अपना 9वां विकेट मोहम्मद शमी के रूप में गंवा दिया है।

  • 9:00 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट गिरने का सिलसिला जारी

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में 156 के स्कोर पर अपना 7वां विकेट अभिनव मनोहर के रूप में गंवा दिया है, जो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

  • 8:51 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    सनराइजर्स हैदराबाद ने गंवाया अपना पांचवां विकेट

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लखनऊ के खिलाफ मैच में 128 के स्कोर पर पांचवां झटका नितीश रेड्डी के रूप में लगा है जो 32 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। अब बल्लेबाजी करने मैदान पर अभिनव मनोहर उतरे हैं।

  • 8:37 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    हेनरिक क्लासेन 26 के निजी स्कोर पर हुए रन आउट

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट हेनरिक क्लासेन के रूप में गंवा दिया है, जो 26 के निजी स्कोर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। अब बल्लेबाजी करने अनिकेत मैदान पर उतरे हैं।

  • 8:32 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 ओवर्स में बनाए 103 रन

    सनराइजर्स हैदराबाद ने LSG के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। हेनरिक क्लासेन 20 और नितीश कुमार रेड्डी 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 8:13 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    ट्रेविस हेड को प्रिंस यादव ने दिखाया पवेलियन का रास्ता

    सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में 76 के स्कोर पर तीसरा झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा है जो 47 रनों की पारी खेलने के बाद प्रिंस यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। अब मैदान पर बल्लेबाजी करने हेनरिक क्लासेन उतरे हैं।

  • 8:08 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 ओवर्स में बनाए 71 रन

    सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं, जिसमें ट्रेविस हेड 47 रन जबकि नितीश रेड्डी 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 7:52 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 4 ओवर्स में बनाए 39 रन

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 31 और नितीश रेड्डी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:44 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    अभिषेक और ईशान लौटे पवेलियन

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 के स्कोर लगातार अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं, जिसमें अभिषेक शर्मा 6 रन जबकि ईशान किशन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं।

  • 7:35 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    पहले ओवर के बाद SRH का स्कोर 6 रन

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 5 जबकि अभिषेक शर्मा एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 7:16 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    इस मैच के लिए दोनों टीमों की इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट

    सनराइजर्स हैदराबाद - सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जम्पा, वियान मुल्डर।

    लखनऊ सुपर जाएंट्स - शाहबाज, एम. सिद्धार्थ, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह।

  • 7:11 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की प्लेइंग 11

    एडन माक्ररम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।

  • 7:09 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    सनराइजर्स हैदराबाद टीम की प्लेइंग 11

    अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

  • 6:32 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

    सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबले में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से लखनऊ की टीम ने तीन बार मैच को अपने नाम किया है तो वहीं हैदराबाद की टीम सिर्फ एक बार ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है।

  • 6:15 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    हैदराबाद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

    हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मुफीद रही है, क्योंकि पिच एक दमदम सपाट होती है। यहां पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। यहां अभी तक कुल 78 आईपीएल मैच हुए हैं, जिसमें से 43 में टारगेट चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं 35 में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है।

  • 6:03 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का स्क्वाड

    एडन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, एम. सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आरएस हंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, आवेश खान, मैथ्यू ब्रीट्जके, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी।

  • 6:01 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey

    सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्क्वाड

    अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement