Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. काव्या मारन की टीम का SA20 में दबदबा जारी, लगातार तीसरी बार खिताब जीतने के पहुंची करीब

काव्या मारन की टीम का SA20 में दबदबा जारी, लगातार तीसरी बार खिताब जीतने के पहुंची करीब

SA20: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग SA20 के मौजूदा सीजन में काव्या मारन की मालिकाना हक वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम का दबदबा देखने को मिला है, जिसमें वह लगातार तीसरी बार खिताब जीतने से अब सिर्फ एक कदम दूर रह गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 07, 2025 6:58 IST, Updated : Feb 07, 2025 6:58 IST
Sunrisers Eastern Cape
Image Source : SA20/X सनराइजर्स ईस्टर्न केप

साउथ अफ्रीका में इस समय SA20 का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जिसमें काव्या मारन की मालिकाना हक वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप का मौजूदा सीजन में भी दबदबा देखने को मिल रहा है, जिसमें उन्होंने लगातार तीसरी बार फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है, जिसमें वह खिताब की हैट्रिक को पूरा करने के काफी करीब पहुंच चुके हैं। एडन माक्ररम की कप्तानी में खेल रही सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में पर्ल रॉयल्स की टीम को 8 विकेट से मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह को बनाया। इस मैच में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 176 रनों का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने 19.2 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।

शुरुआती तीन मैच गंवाने के बाद की जबरदस्त वापसी

सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम के लिए SA20 के तीसरे सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्हें अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद अगले चार मैचों उन्होंने लगातार जीतने के साथ बेहतरीन वापसी करने के साथ टॉप-4 में अपनी जगह बनाने का दावा मजबूत किया। सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लीग स्टेज में 10 में 5 मुकाबलों को अपने नाम किया और एलिमिनेटर मैच में अपनी जगह बनाई। इस नॉकआउट मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ 32 रनों से जीत हासिल करते हुए दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह को पक्का किया जहां उनका मुकाबला पर्ल रॉयल्स की टीम से हुआ और इसे उन्होंने 8 विकेट से जीतने के साथ फाइनल में अपनी जगह बना ली।

खिताबी मैच में होगी एमआई केपटाउन से भिड़ंत

SA20 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम की भिड़ंत 8 फरवरी को एमआई केपटाउन की टीम से होगी। इस टीम के खिलाफ सनराइजर्स ने लीग स्टेज में 2 मुकाबले खेले थे और दोनों में ही उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। इसमें से पहले मैच में उन्हें 97 रनों से हार मिली थी जबकि दूसरे मैच में उन्हें 10 विकेट से मात मिली थी। ऐसे में अब उनके लिए फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहने वाला है।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG के बीच ODI क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने रचा महाकीर्तिमान, एक झटके में पीछे हुए सभी बॉलर

भारत में पकड़ी गई थी इस विदेशी गेंदबाज की हरकत, अब ICC ने लगा दिया बैन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement