Thursday, May 16, 2024
Advertisement

Syed Mushtaq Ali Trophy: नीतीश राणा की सेंचुरी से हारी पंजाब, दिल्ली बनी टेबल टॉपर

Syed Mushtaq Ali Trophy: नीतीश राणा और यश धुल ने मुश्किल में फंसी दिल्ली को अपने बल्ले के जोर पर पंजाब के खिलाफ जिताकर टेबल टॉप बना दिया।

Ranjeet Mishra Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: October 12, 2022 21:20 IST
Nitish Rana after century vs Punjab in Syed Mushtaq Ali...- India TV Hindi
Image Source : GETTY Nitish Rana after century vs Punjab in Syed Mushtaq Ali Trophy

Highlights

  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली ने पंजाब को हराया
  • नीतीश राणा खेली 107 रनों की कप्तानी पारी
  • लगातार 2 जीत के साथ दिल्ली बनी टेबल टॉपर

Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत में टी20 फीवर अभी जोरों पर है। तमाम क्रिकेट फैंस खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में दिल्ली के नीतीश राणा क्रिकेट प्रेमियों के सबसे बड़े एंटरटेनर बने हुए हैं। कप्तान नीतीश राणा ने अपने प्रदर्शन के दम पर दिल्ली को इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दिला दी है। पहले मैच में मणिपुर की कमजोर टीम को हराने के बाद दिल्ली ने दूसरे मैच में टूर्नामेंट की मजबूत टीम पंजाब को शिकस्त दी।

खराब शुरुआत के बाद आया नीतीश राणा का शतक

पंजाब के खिलाफ जयपुर में खेले गए मुकाबले में दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब हुई। उसकी सलामी जोड़ी सिर्फ 10 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। उसे पहला झटका पहले ओवर में ही हितेन दलाल के रूप में लगा। वहीं तीसरे ओवर में उनके जोड़ीदार विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत भी आउट हो गए। इन दोनों का विकेट अभिषेक शर्मा ने झटका।

यश धुल और नीतीश राणा की जोड़ी हुई सुपरहिट

इन दो विकेटों के बाद पंजाब के गेंदबाजों को आखिरी ओवर तक सिर्फ मायूसी ही मिलती रही। तीसरे विकेट के लिए यश धुल और नीतीश राणा की जोड़ी ने जयपुर में जमकर जलवा बिखेरा। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 183 रन की जबरदस्त साझेदारी की। ये पार्टनरशिप शतकवीर नीतीश राणा के 19.2 ओवर में आउट होने से टूटी। दिल्ली के कप्तान ने 61 गेंदों पर 107 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 175.40 के स्ट्राइक रेट से खेलत हुए 9 चौके और 7 छक्के लगाए।

युवा बल्लेबाज यश धुल अंत तक नॉट आउट रहे। इस अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने 45 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए और 20 ओवर के खात्मे पर दिल्ली के टोटल को 4 विकेट पर 191 रन तक पहुंचाया।

लड़कर हारे पंजाब के बल्लेबाज

हालांकि पंजाब को भी पहला झटका पहले ओवर में ही लगा लेकिन इसके बाद उसके तमाम बल्लेबाजों ने पूरी बहादुरी के साथ लक्ष्य का पीछा करना जारी रखा। ओपनर अभिषेक शर्मा ने17 गेंदों पर 33 रन की फर्राटा पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर पर आए अनमोलप्रीत सिंह ने 47 गेंदों पर 64 रन ठोके। कप्तान मनदीप सिंह ने भी 31 गेंदों पर 44 रन बनाए पर जीत के लिए जरूरी रफ्तार को बनाए रखने में चूक गए। लगातार गलत वक्त पर विकेट गिरने के चलते पंजाब की टीम लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह गई।

टॉप पर पहुंची दिल्ली

दिल्ली ने पंजाब को 12 रनों से हराया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत दर्ज करके नीतीश राणा ने एलीट ग्रुप बी में 8 अंकों के साथ टॉप पोजीशन पर कब्जा जमा लिया।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement