Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से बाहर हुआ पाकिस्तान का यह स्टार खिलाड़ी! प्रैक्टिस में सिर में लगी थी गेंद

T20 World Cup: पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद की चोट गंभीर नहीं लेकिन भारत के खिलाफ खेलना मुश्किल।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: October 21, 2022 20:36 IST
Shan Masood, t20 world cup, IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : GETTY Shan Masood

Highlights

  • शान मसूद ने सितंबर में किया डेब्यू
  • 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में हैं शामिल
  • भारत के खिलाफ मैच से बाहर होना तय

T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच दो दिन बाद (23 अक्टूबर) टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें मेलबर्न में होने वाले मुकाबले के साथ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेंगी। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है जबकि भारत के लिए राहत की खबर आई है। दरअसल पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज शान मसूद शुक्रवार को मेलबर्न में नेट्स प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें मोहम्मद नवाज की गेंद सिर के दाहिने हिस्से में लगी, जिसके बाद वहां मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। यहां मसूद का स्कैन किया गया और उन्हें ठीक बताया गया।

मसूद की फिर होगी जांच

मसूद को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई है और वह पूरी तरह से ठीक हैं। हालांकि उनके सीटी स्कैन में थोड़ी सी खरोंच नजर आई है और इसकी वजह से एक बार फिर से शनिवार को उनका कनकसन टेस्ट होगा और ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें सावधानी बरतते हुए भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से बाहर रखा जाए।

सितंबर में किया था डेब्यू

गौरतलब है कि मसूद ने इसी साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से वह लगातार टीम का हिस्सा रहे हैं। वह न्यूजीलैंड में हुई टी20 त्रिकोणीय सीरीज में भी खेले थे।

फखर जमान को मिल सकता है मौका

मसूद पाकिस्तान के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और जरूरत पड़ने पर पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं। लेकिन उनके भारत के खिलाफ नहीं खेलने की स्थिति में फखर जमान को प्लेइंग XI में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि फखर जमान पहले रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में थे लेकिन उस्मान कादिर के चोटिल होने के बाद उन्हें 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया।

पाकिस्तान की टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद .

स्टैंडबाय खिलाड़ी: उस्मान कादिर, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement